Road Accident in Rajnandgaon: राजनांदगांव में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां पेड़ से बस टकरा गई. इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों को मामूली चोटें आई है. यह मामला चिखली चौकी क्षेत्र के तिलई गांव के पास का है.
चिखली चौकी क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा
जानकारी के मुताबिक, यात्री बस में सवार होकर राजनांदगांव से घुमका गांव की ओर जा रहे थे. तभी चिखली चौकी क्षेत्र के तिलई गांव के पास बस पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 10 यात्री घायल हो गए हैं. इन घायलों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं. हालांकि घायलों को मामूली चोटें आई है.
घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
10 यात्री घायल
बता दें कि बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और इस मामले की जांच शुरू कर दी. इस हादसे में 10 यात्री घायल हो गए, जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल है.
बस में 33 यात्री सवार थे
बस के परिचालक नीलम ताम्रकार ने बताया कि यह बस राजनांदगांव से 8.30 बजे करीब निकली है, जिसमें 33 यात्री सवार थे. यह बस जालबांधा की तरफ जा रही थी. इसी दौरान सामने एक बाइक आ गया, जिसे बचाने में बस पेड़ से जा टकराई. घायलों को पेंड्री अस्पताल भेजा गया है.
बाइक सवार को बचाने में हुई ये हादसा
राजनांदगांव सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि हमें सूचना मिली कि एक बस राजनांदगांव से तिलई होते हुए जालबांधा जा रही थी, जिसका एक्सीडेंट हो गया है. जानकारी मिली है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस का एक्सीडेंट कर दिया. सूचना मिली थी कि 20 से 25 लोग घायल हुए हैं, लेकिन मौके पर पहुंचा तो पाया कि 8 से 10 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें 112 की मदद से शासकीय मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया है,जहां सभी का इलाज जारी है.
ये भी पढ़े: कलेक्टर के खिलाफ MP हाई कोर्ट का एक्शन, लगाया 50000 का जुर्माना, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़े: Holi 2025: 14 या 15 मार्च... कब है होली? इस दिन जलेगी होलिका, यहां जानिए सही डेट और शुभ मुहूर्त