जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी चयन के लिए BJP ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, जानें किस नेता को कहां मिली है जिम्मेदारी? 

Zila Panchayat President Election: छत्तीसगढ़ भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चयन के लिए पर्यक्षकों की नियुक्ति की है.आइए जानते हैं किस नेता को कहां की जिम्मेदारी मिली है? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Zila Panchayat Adhyaksh Chunav BJP Supervisor: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अभी जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव होना है. इसकी तैयारियां चल रही हैं.सभी जिलों में दावेदारों की होड़ है. इस बीच भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चयन के लिए जिलेवार पर्यक्षकों की नियुक्ति की है. रायपुर के लिए शिवरतन शर्मा तो दंतेवाड़ा के लिए श्रीनिवासराव मद्दी को नियुक्त किया गया है. 

5 मार्च को होगा चुनाव

छत्तीसगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 5 मार्च को चुनाव होना है. इसके लिए राजनीतिक गहमागहमी चल रही है. दोनों ही पार्टियां पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई हैं. इस बीच दावेदार भी राजधानी रायपुर तक की दौड़ लगा रहे हैं. इस बीच प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चयन हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. बीजेपी ने जो सूची जारी की है उसके मुताबिक रायपुर के लिए शिवरतन शर्मा, बलौदाबाजार के लिए रुपकुमारी चौधरी, गरियाबंद के लिए सुरेंद्र पाटनी, महासमुंद के लिए जगन्नाथ पाणिग्रही. धमतरी के लिए मोतीलाल साहू, दुर्ग के लिए गौरीशंकर अग्रवाल, बेमेतरा के लिए भरतलेल वर्मा, बालोद के लिए अजय चंद्राकर, राजनांदगांव के लिए भूपेंद्र सवन्नी, मोहला-मानपुर से नीलू शर्मा, खैरागढ़ के लिए रमेश पटेल नियुक्त किए गए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें 

इसी तरह  कवर्धा के लिए नारायण चंदेल, कांकेर के लिए यशवंत जैन, कोंडागांव के लिए सतीश लाटिया, नारायणपुर के लिए भरत मटियारा, बस्तर के लिए रजनीश सिंह, दंतेवाड़ा के लिए श्रीनिवास राव मद्दी पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. 

इन जिलों के लिए ये नियुक्त

सुकमा के लिए दिनेश कश्यप, बीजापुर के लिए गौतम गोलच्छा, बिलासपुर के लिए राजीव अग्रवाल, गौरेला-पेंड्रा के लिए एसडी बड़गैया, मुंगेली के लिए प्रहलाद रजक, सक्ती के लिए राजा पांडेय, जांजगीर-चांपा के लिए छगन लाल, कोरबा के लिए धरमलाल कौशिक, सारंगढ़ के लिए उमेश अग्रवाल, रायगढ़ के लिए सियाराम साहू, जशपुर के लिए मेजर अनिल सिंह, सरगुजा के लिए कृष्णा राय, सूरजपुर के लिए अनुराग सिंह देव, बलरामपुर के लिए अखिलेश सोनी,मनेंद्रगढ़ के लिए भीमसेन अग्रवाल और कोरिया के लिए संजय श्रीवास्तव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Zila Panchayat President Election: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की आ गई तारीख, इस दिन होंगे चुनाव, जोड़-तोड़ की राजनीति भी शुरू 

Advertisement