रायपुर में युवा उत्सव; उप मुख्यमंत्री साव ने किया शुभारंभ, बोले- बुलंद हौसले वालों को मिलती है सफलता 

रायपुर में शुरू हुए Raipur Youth Festival 2025 में उप मुख्यमंत्री Arun Saw ने युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि बुलंद हौसलों वालों को ही सफलता मिलती है. Pandit Ravishankar Shukla University में आयोजित इस inter college cultural event में कुल 953 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Raipur Youth Festival 2025: रायपुर में बुधवार से शुरू हुआ अंतर महाविद्यालयीन युवा उत्सव सिर्फ एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं के सपनों और हौसलों को पंख देने वाला मंच बन गया है. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में आयोजित इस तीन दिवसीय उत्सव का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने किया. उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा  कि “ज़िंदगी में सफलता उन्हीं को मिलती है जिनके हौसले बुलंद होते हैं.”

युवाओं को मिला प्रेरणा का संदेश

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने युवाओं से कहा कि वे खुद को सीमाओं में न बांधें, लक्ष्य तय करें और पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें. उन्होंने याद दिलाया कि आज पूरा विश्व भारत की युवा ताकत पर भरोसा कर रहा है और यही समय है जब खुद को साबित किया जा सकता है. यह उत्सव सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि आत्मविश्वास बढ़ाने और सीखने का बड़ा मौका है.

विश्वविद्यालय की गौरवशाली परंपरा

उन्होंने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक विरासत को याद करते हुए कहा कि यह संस्था एक समय मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों का प्रमुख शिक्षा केंद्र रही है, और यहां से निकले छात्र आज दुनिया के अलग-अलग कोनों में प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं.

कुलपति ने बताई विकास की दिशा

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला ने बताया कि संस्था ने हाल ही में नैक (NAAC) मूल्यांकन में ए-प्लस ग्रेड हासिल किया है, जो पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप इंटर्नशिप अब सभी पाठ्यक्रमों में अनिवार्य कर दी गई है, और पिछले ढाई वर्षों में 16 नए रोजगारोन्मुखी कोर्स शुरू किए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- CGPSC Scam: सुप्रीम कोर्ट से भ्रष्टाचार के आरोपियों को राहत; CGPSC मामले में टामन सोनवानी समेत इनको मिली जमानत

953 युवा दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

इस युवा महोत्सव में कुल 953 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. इनमें गीत-संगीत से लेकर नृत्य, साहित्य, फाइन आर्ट्स और थिएटर तक हर क्षेत्र की प्रतिभाएं शामिल हैं...

Advertisement
  • संगीत और गीत में 177 प्रतिभागी
  • नृत्य में 373 प्रतिभागी
  • साहित्यिक प्रतियोगिताओं में 82
  • फाइन आर्ट्स में 107
  • थिएटर में 204 युवा

सिर्फ जीत नहीं, सीख भी है मकसद

उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि यह मंच सिर्फ पुरस्कार पाने के लिए नहीं, बल्कि सीखने और खुद को बेहतर बनाने के लिए है. यह आयोजन युवाओं को संस्कृति, सृजनशीलता और आत्मविश्वास से जोड़ने वाला अनुभव है, जो आने वाले समय में उनके व्यक्तित्व को नया आकार देगा.

ये भी पढ़ें- Naxalites Surrender: कांकेर में 21 नक्सलियों ने पुलिस के सामने डाले हथियार ,मुख्यधारा में लौटे तो अफसरों ने किया स्वागत 

Advertisement