छत्तीसगढ़ में सरेंडर नक्सलियों के जुर्म 'माफ' करेगी सरकार! साय कैबिनेट का बड़ा फैसला, जानिए क्या रखा है प्रावधान

Vishnu Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ सरकार ने सरेंडर नक्सलियों के प्रकरण को लेकर क बड़ा फैसला लिया है. आइए जानते हैं... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sai Cabinet Meeting News: छत्तीसगढ़ में सरेंडर नक्सलियों के जुर्म सरकार 'माफ' करेगी. बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में विष्णु देव साय कैबिनेट की बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया. सीएम साय की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने आत्मसमर्पित नक्सलियों के विरुद्ध पंजीबद्ध आपराधिक प्रकरणों के निराकरण/वापसी संबंधी प्रक्रिया को अनुमोदित किया है. मंत्रिपरिषद ने आत्मसमर्पित नक्सलियों के विरुद्ध दर्ज प्रकरणों की समीक्षा एवं परीक्षण के लिए, जिन्हें न्यायालय से वापस लिया जाना है, मंत्रिपरिषद उप समिति के गठन को स्वीकृति दी है. 

उपमुख्यमंत्री साव ने बताया कि यह समिति परीक्षण उपरांत प्रकरणों को मंत्रिपरिषद के समक्ष प्रस्तुत करेगी. यह निर्णय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत पुनर्वास नीति-2025 के प्रावधानों के अनुरूप है, जिसके अंतर्गत आत्मसमर्पित नक्सलियों के अच्छे आचरण और नक्सलवाद उन्मूलन में दिए गए योगदान को ध्यान में रखकर उनके विरुद्ध दर्ज प्रकरणों के निराकरण पर विचार का प्रावधान है. 

जिला स्तरीय समिति के गठन का प्रावधान 

आत्मसमर्पित नक्सलियों के प्रकरण वापसी की प्रक्रिया के लिए जिला स्तरीय समिति के गठन का प्रावधान किया गया है. यह समिति आत्मसमर्पित नक्सली के अपराधिक प्रकरणों की वापसी के लिए रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को प्रस्तुत करेगी. पुलिस मुख्यालय अभिमत सहित प्रस्ताव भेजेगा. शासन द्वारा विधि विभाग का अभिमत प्राप्त कर मामलों को मंत्रिपरिषद उप समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. उपसमिति द्वारा अनुशंसित प्रकरणों को अंतिम अनुमोदन हेतु मंत्रिपरिषद के समक्ष रखा जाएगा.

केंद्रीय अधिनियम अथवा केंद्र सरकार से संबंधित प्रकरणों के लिए भारत सरकार से आवश्यक अनुज्ञा प्राप्त की जाएगी. अन्य प्रकरणों को न्यायालय में लोक अभियोजन अधिकारी के माध्यम से वापसी की प्रक्रिया हेतु जिला दण्डाधिकारी को प्रेषित किया जाएगा.

Advertisement

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दिसंबर 2023 से बनी नई भाजपा सरकार ने नक्सल उन्मूलन दिशा में कई बड़े फैसले लिए हैं. जनवरी 2024 से नवंबर 2025 तक की स्थिति में 1500 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इसके अलावा अलग-अलग अभियानों में 1800 से ज्यादा नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं.

ये भी पढ़ें Naxalites Code Words: NDTV को मिला नक्सलियों का गुप्त 'कोड पर्चा', प्याज़–केला जैसे शब्दों से चलता है पूरा नेटवर्क, देखें यहां 

Advertisement

Topics mentioned in this article