Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के लिए एक अच्छी खबर है.आज गुरुवार 9 जनवरी को उनके खातों में सरकार 14 करोड़ रुपये भेज रही है.ये राशि प्रदेश के 37 हज़ार से ज्यादा श्रमवीरों और उनके परिवारजनों के खाते में सीधे भेजी जाएगी.
ई-रिक्शा धारकों को भी मिलेगी राशि
अटल नगर नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल कार्यालय में आज गुरुवार 9 जनवरी को एक कार्यक्रम रखा गया है. इसमें प्रदेश के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन भी मौजूद रहेंगे. मंत्री प्रदेश के 37 हजार 355 श्रमिक हितग्राहियों को 14.83 करोड़ रुपए की राशि सीधे उनके खाते में भेजेंगे. इसी तरह पंजीकृत 15 ई-रिक्शा धारकों को एक-एक लाख रुपये की राशि भी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
भेजे जा चुके हैं 375 करोड़ रुपए
श्रम विभाग के अफसरों ने बताया कि विष्णु देव की सरकार में प्रदेश के श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को लगातार योजनाओं का लाभ तेजी से मिल रहा है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में श्रम विभाग के तीनों मंडल छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार मंडल,संगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल और श्रम कल्याण मंडल के माध्यम से योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से जनवरी से नवंबर 2024 तक श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 375 करोड़ रुपए अंतरित किया जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें नक्सलियों का खौफ! शहीद जवान का उसके गांव में नहीं हो सका अंतिम संस्कार, इसलिए लेना पड़ा ये फैसला
ये भी पढ़ें बदले जाएंगे BJP के प्रदेश अध्यक्ष ! कौन होगा नया चेहरा ? जानें किरण देव को क्या मिल सकती है ज़िम्मेदारी