Raipur IIIT case: अदनान के पास से मिले 1000 डर्टी फोटो-वीडियो, बोला- मजे के लिए बनाए, सवाल- इनका क्‍या करता?

Raipur Triple IT Case: पुल‍िस की जांच में आरोपी अदनान के पास से छात्राओं के 1000 से अधिक फोटो और वीडियो बरामद किए गए हैं. उसने एआई की मदद से इन्‍हें बनाया था. उसके लैपटॉप और मोबाइल में कोई विशेष सॉफ्टवेयर नहीं मिला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Raipur IIIT case Update News: छत्तीसगढ़ के नया रायपुर की ट्रिपल आईटी में छात्राओं के अश्लील फोटो बनाने के मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. आरोपी छात्र का कहना है क‍ि उसने मजे के लिए AI का इस्तेमाल कर 36 छात्राओं के अश्लील फोटो बनाए थे. आरोपी ने बताया कि उसने ये फोटो-वीडियो किसी और को शेयर नहीं किए.

पुल‍िस की जांच में आरोपी के लैपटॉप और मोबाइल में कोई विशेष सॉफ्टवेयर नहीं मिला. उसने AI की मदद से ही आपत्तिजनक फोटो बनाए गए थे. आरोपी के पास से छात्राओं के 1000 से अधिक फोटो और वीडियो बरामद किए गए हैं. ये फोटो-वीडियों संस्‍थान में हुए कार्यक्रमों और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म से इकट्ठा किए गए थे.

ये भी पढ़ें:  कफ सिरप कंपनी का मालिक गोविंदन कोर्ट में गिड़गिड़ाया, कहा- मैं हार्ट पेशेंट, 10 दिन की रिमांड; खोलेगा ये राज

पढ़ाई में होशियार रहा है आरोपी

पुल‍िस के अनुसार, आरोपी रहीम अदनान बिलासपुर के सामान्य परिवार का रहने वाला है. वह स्‍कूल में मेधावी छात्र रहा है. उसे इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आईटी) में भी मेरिट के आधार पर स्कॉलरशिप मिलती थी. वह बीटेक के पांचवें सेमेस्टर का छात्र है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:  DSP के साले उदित की कातिल पुलिस! बर्बरता की वजह से हुई मौत, यहां लगी थी गंभीर चोट, शॉर्ट पीएम में खुलासा

प्रबंधन ने दर्ज कराय था केस

बता दें कि बीती 6 अक्टूबर को छात्राओं ने ट्रिपल आईटी प्रबंधन से मामले को लेकर शिकायत की थी. इंटरनल जांच के बाद 9 अक्टूबर को प्रबंधन की ओर से राखी थाना में केस दर्ज कराया गया. इसके बाद पुल‍िस ने आरोपी रहीम अदनान को गिरफ्तार कर लिया. पुल‍िस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि आरोपी अदनान इन फोटो-वीडियो का क्‍या करने वाला था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: दूल्‍हा बनने से पहले जली च‍िता, दिन में पूर्व पार्षद पति ने पीटा, रात को हो गई मौत, एक महीने बाद होनी थी शादी

ये भी पढ़ें:  'मेरी मौत का कारण सीमा', संबंध बनाने के बाद धमका रही थी प्रेमिका, युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा दर्द

Advertisement

Topics mentioned in this article