Police commissioner system implemented: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू हो गई है. इसके साथ ही रायपुर के मौजूदा पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रणाली से पुलिसिंग के आयुक्त प्रणाली में बदल जाएगा.राज्य सरकार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजीव शुक्ला को पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है. आज शुक्रवार को उन्होंने पदभार भी ग्रहण कर लिया है.
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 2004 बैच के अधिकारी शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत राज्य पुलिस सेवा से की थी और बाद में आईपीएस में पदोन्नत हुए.
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर रायपुर में पुलिस आयुक्त प्रणाली शुरू करने की घोषणा की थी. इसके बाद प्रक्रिया शुरू हो गई थी. नई व्यवस्था के लिए, रायपुर जिले को दो पुलिस जिलों - रायपुर शहरी और रायपुर ग्रामीण में पुनर्गठित किया गया है.रायपुर शहरी में पुलिसिंग की जिम्मेदारी पुलिस आयुक्त, रायपुर शहरी नामक अधिकारी के पास होगी, जो पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) रैंक का होगा.
इन थानों को किया गया है शामिल
रायपुर शहरी पुलिस जिले में 21 पुलिस थाने शामिल हैं, जिनमें सिविल लाइंस, देवेंद्र नगर, तेलीबांधा, कोतवाली, गंज, मौदहापारा, गोल बाजार, पुरानी बस्ती, डीडी नगर, अमानाका, आजाद चौक, सरस्वती नगर, कबीर नगर, राजेंद्र नगर, मुजगहन, टिकरापारा, उरला (बिरगांव नगर निगम की सीमा के बाहर के गांवों को छोड़कर), खमतराई, गुढ़ियारी, पंडरी और खम्हारडीह शामिल हैं.आयुक्त प्रणाली के तहत कांकेर के पुलिस उप महानिरीक्षक अमित तुकाराम कांबले को रायपुर शहरी क्षेत्र का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. रायपुर शहरी क्षेत्र के लिए पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भी नियुक्त किए गए हैं. छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) की 14वीं बटालियन के कमांडेंट उमेश प्रसाद गुप्ता को डीसीपी (सेंट्रल), सीएएफ की 16वीं बटालियन के कमांडेंट संदीप पटेल को डीसीपी (पश्चिम) और सीएएफ की 15वीं बटालियन के कमांडेंट मयंक गुर्जर को डीसीपी (उत्तर) नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय, रायपुर में पुलिस अधीक्षक (राज्य खुफिया शाखा) के पद पर कार्यरत विकास कुमार को रायपुर डीसीपी (यातायात एवं प्रोटोकॉल) नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें रील और रियल लाइफ में जलवा बिखेरने वाले शशिमोहन रायगढ़ SSP की संभालेंगे कमान, जानिए इनकी रोचक कहानी