Raipur Silver Loot Exposed: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के सदर बाजार में 86 किलो चांदी की लूट की घटना का मामला पूरी तरह से फर्जी निकला है. थाना कोतवाली पुलिस की जांच में सामने आया है कि शिकायतकर्ता ही मुख्य आरोपी है. अय्याशी के चलते हुए कर्ज और सट्टे में हारी रकम को चुकाने लिए उसने लूट की झूटी कहानी रची थी. इस मामले ने लोगों को ही नहीं, पुलिस को भी चौंका दिया था. घटना से शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए थे.
दरअसल, मूल रूप के यूपी के आगरा में रहने वाले राहुल गोयल अग्रवाल ने शनिवार रात कोतवाली थाने में लूट का केस दर्ज कराया था. अपनी शिकायत में उसने पुलिस को बताया था कि रात में दो नकाबपोश बदमाश उसके घर में घुसे और उसे बेहोश कर रस्सी से बांध दिया. इसके बाद बदमाश 86 किलो चांदी लूटकर फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले तो उसमें कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस टीम ने राहुल से दोबारा पूछताछ की. इस दौरान वह बार-बार अपना बयान बदलने लगा. पुलिस ने सख्ती की तो उसने सच कबूल कर लिया और कहा कि उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी.
राहुल पर भारी कर्ज हो गया था
पुलिस के अनुसार, राहुल गोयल एक निजी कंपनी में नौकरी करता है, जो चांदी के गहने बनाती है. रायपुर में उसका काम कंपनी के लिए ऑर्डर लेना और बिक्री करना था. पुलिस जांच में सामने आया कि राहुल पर भारी कर्ज हो गया था. इस कर्ज को चुकाने के लिए उसने सट्टे का सहारा लिया, लेकिन वहां भी पैसा डूब गया. ऐसे में उसने धीरे-धीरे चांदी को बेचकर नुकसान की भरपाई करने की कोशिश की. लेकिन, जब चांदी का हिसाब गड़बड़ाया तो उसने लूट की झूठी कहानी रच डाली.
कैसे हुआ झूठी कहानी का खुलासा?
86 किलो चांदी की लूट की वारदात पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रिक्रिएशन किया. तकनीकी जांच कर सबूत जुटाए गए. फरियादी राहुल के हाथ-पैर पर मिले रस्सी के निशानों का डॉक्टर से परीक्षण कराया गया. इस दौरान डॉक्टर ने कहा कि चोटें स्व-प्रेरित हो सकती हैं. सीसीटीवी में भी कोई संदिग्ध नजर नहीं आया. इसके बाद पुलिस का शक राहुल गोयल पर गहरा गया. पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच स्वीकार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ कर रही पुलिस
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि राहुल गोयल को गिरफ्तार कर चांदी की बिक्री को लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच जारी है, आगे जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- दूल्हा बनने की चाहत में 500 से ठगी, खूबसूरत लड़कियों की फेक प्रोफाइल बनाकर ठगा, चीन से जुडे़ तार; जानें मामला
यह भी पढ़ें- 'कफ सिरप हर बच्चे की मौत का जिम्मेदार नहीं', ड्रग कंट्रोलर डॉ. रघुवंशी बोले; फैक्ट्री पर लगे यह गंभीर आरोप