कोर्ट मैनेजर के 22 पदों पर होगी भर्ती, CGPSC ने आवेदन से लेकर परीक्षा की तारीख की घोषित, देखें पूरी डिटेल 

Govt Job News: छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग ने कोर्ट मैनेजर की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Job News : छत्तीसगढ़ में कोर्ट मैनेजर के खाली पदों पर भर्ती की जा रही है. इसके लिए परीक्षा होगी. इन पदों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी कर दिया है. आवेदन लेने की प्रक्रिया से लेकर परीक्षा तक के तारीखों की घोषणा कर दी गई है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल... 

ये है आवेदन की तारीख 

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग तीन चरणों में  भर्ती की प्रक्रिया पूरी करेगा. जारी विज्ञापन के मुताबिक इसके लिए 29 सितंबर से 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन  भरे जा सकते हैं. MBA, स्नातक के साथ प्रबंधन में एडवांस डिप्लोमा, सिस्टम, मानव या वित्तीय प्रबंधन में अनुभव वाले आवेदन कर सकते हैं. 

4 जनवरी को होगी प्रारंभिक परीक्षा

इन पदों के लिए सीजीपीएससी द्वारा 4 जनवरी को पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षाका आयोजन किया जाएगा. यह सब अंकों की होगी. प्रारंभिक परीक्षा में मैनेजमेंट, इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, कंप्यूटर, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, छत्तीसगढ़ से संबंधित सामान्य ज्ञान पर आधारित 100 सवाल पूछे जाएंगे.पहले चरण के लिए रायपुर दुर्ग भिलाई और बिलासपुर में बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा होगी और इसके बाद अंतिम चरण में वाइवा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें फरार TI और ASI पर CBI ने घोषित किया 2-2 लाख रुपये का इनाम, पुलिस कस्टडी में हुई थी एक युवक की मौत 

Advertisement

ये भी पढे़ं जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी ओर उसकी पत्नी रिश्वत ले रहे थे, EOW ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Topics mentioned in this article