रायपुर के सनसनीखेज हत्याकांड के खुलेंगे कई राज, आरोपी पति-पत्नी को दिल्ली से गिरफ्तार कर ले आई पुलिस

रायपुर पुलिस दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए आरोपी दंपती अंकित उपाध्याय और शिवानी शर्मा ले आई है. दोनों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनकी रिमांड मांगेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Raipur Murder Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी में हुए सनसनसीखेज हत्याकांड में अब नए खुलासे हो सकते हैं. दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुए आरोपी दंपती को रायपुर पुलिस ले आई है. छत्तीसगढ़ पुलिस आरोपी अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को देर रात लगभग 10 बजे लेकर रायपुर पहुंची है.  पुलिस दोनों को बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी, जहां उसकी रिमांड मांगेगी.

रिमांड पर लेने के बाद उनसे मर्डर के बारे में पूछताछ की जाएगी. हालांकि अभी तक पूरी तरह से ये वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है कि किशोर पैकरा की हत्या क्यों की थी.

ट्रंक में शव रखा, फिर सीमेंटर भरकर फेंका

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या का मामला संपत्ति से जुड़ा हुआ है. मृतक किशोर पैकरा शारीरिक रूप से अक्षम था. उसके नाम जमीन थी, जिसे 50 लाख रुपये में बेचा गया था. किशोर की देखभाल यही दंपती करता था तो जमीन भी इन्ही के जरिए बिकी थी. जमीन जब 50 लाख में बिकी तो दंपती ने किशोर को 30 लाख रुपये जमीन के दाम बताए थे.

सूत्रों के अनुसार, जब किशोर पैकरा को पता चला कि उसे 20 लाख रुपये कम मिले हैं तो उनसे उसने बचे हुए पैसों की मांग की. इसके बाद दंपती आरोपी अंकित उपाध्याय और शिवानी शर्मा ने मिलकर किशोर की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव स्टील ट्रंक में शव डाल और उसमें सीमेंट डाल दी. फिर आरोपी ट्रंक को रायपुर के इंद्रप्रस्थ नाम की कॉलोनी के सुनसान इलाके में फेंक दिया. आरोपी यहां से दिल्ली फरार हो गए, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- रायपुर में ट्रंक में मिली लाश की खुली एक और परत! दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार आरोपी दंपती ने कहीं इसलिए तो नहीं की हत्या?

Topics mentioned in this article