रायपुर में बड़ी डकैती की साजिश का पर्दाफाश,आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG News: रायपुर में बड़ी डकैती की साजिश का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने डकैती की साजिश रच रहे एक समूह को पकड़ा है. रायपुर पुलिस कमिश्नरी क्षेत्र में आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. रायपुर पुलिस का दावा है कि आरोपी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश में थे. इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. 

रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को सूचना प्राप्त हुई कि सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत दुर्गा नगर केनाल रोड के पास एक स्कॉर्पियो वाहन में सवार कुछ व्यक्ति डकैती करने की साजिश रच रहे हैं और अपने पास घातक हथियार रखे हुए हैं. रायपुर पुलिस कमिश्नरी के थाना सिविल लाइन की एक विशेष टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर रवाना की गई. टीम ने दुर्गा नगर केनाल रोड के पास मुखबिर के बताए अनुसार स्कॉर्पियो वाहन को चिन्हांकित कर घेराबंदी की गई. वाहन में कुल 06 व्यक्ति सवार पाए गए, जिन्हें मौके पर ही घेराबंदी कर पकड़ा गया.

जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम टिकेश शेन्द्रे उर्फ बिल्ला, आलोक साहनी, नितेश साहनी, शुभम साहनी, इन्द्र कुमार उर्फ सुमित एवं कुंदन साहनी सभी निवासी गोबरानवापारा, जिला रायपुर बताया. पुलिस टीम द्वारा स्कॉर्पियो वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर वाहन के अंदर 01 नग तलवार, 04 नग लकड़ी के डण्डे एवं 01 नग हॉकीस्टिक रखा होना पाया गया.

हथियारों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा डकैती की योजना बनाना और  डकैती के दौरान उक्त हथियारों का उपयोग करना स्वीकार किया गया. रायपुर पुलिस द्वारा सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग तलवार, 04 नग लकड़ी का डण्डा, 01 नग हॉकीस्टिक और स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सी जी 23 जे 6367 जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 50/26, धारा 310(4), 313 बी.एन.एस. एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें "डिलीवरी ब्वॉय ने नाबालिग छात्रा को पर्ची देकर पकड़ा हाथ..."  शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज की FIR

Topics mentioned in this article