BJP Big Meeting: पीएम मोदी के दौरे के पहले रायपुर में BJP की बड़ी बैठक आज, तैयारियों की बनेगी ठोस रणनीति  

BJP Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के पहले बीजेपी की बड़ी बैठक आज शुक्रवार को है. राजधानी रायपुर में होने वाली इस बैठक में प्रदेश भर के नेता शामिल होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

BJP Big Meeting: प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे के पहले आज राजधानी रायपुर में बीजेपी की बड़ी बैठक होगी. इसमें सीएम विष्णु देव साय, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितीन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव से लेकर कई नेता मौजूद रहेंगे. पीएम दौरे की तैयारियों को यहां अंतिम रूप दिया जाएगा. 

चल रही है तैयारियां

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे. पीएम के छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियों में अफसर, नेता सभी जुटे हुए हैं.  इसके लिए आज 21 मार्च को राजधानी रायपुर के बीजेपी कार्यालय में बीजेपी की बड़ी बैठक हो रही है. जिसमें प्रदेश भर के नेता मौजूद रहेंगे. पीएम के आने की तैयारियों पर महत्वपूर्ण रणनीति बनेगी. बैठक शाम 4 बजे से शुरू होगी. 

पीएम नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा सभा बिलासपुर के बिल्हा के मोहभट्ठा में होना प्रस्तावित है. इसमें प्रदेशभर के 2 लाख से ज्यादा लोगों को शामिल कराने का लक्ष्य रखा गया है. 

पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में संगठन 

बताया जा रहा है कि पीएम प्रवास के दौरान संगठन पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है. रायपुर में होने वाली इस बैठक में मंत्री सहित मोर्चा प्रकोष्ठों के नेता, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, निकायों के अध्यक्ष, निगम सभापति, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. 

ये भी पढ़ें विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य बजट को मिली मंजूरी, जानें मंत्री ने क्या कहा ?

Advertisement

ये भी पढ़ें NDTV Exclusive: ढाई महीने में 108 नक्सलियों का एनकाउंटर, बीजापुर में सबसे ज्यादा हुए ढेर, ऐसे मिल रही है पुलिस को सफलता 

ये भी पढ़ें Naxalites Encounter: पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद

Advertisement


 

Topics mentioned in this article