स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए भरे जा रहे ऑनलाइन आवेदन, इस दिन होगी परीक्षा

छत्तीसगढ़ में स्टाफ नर्स भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Staff Nurse Exam 2025 Date: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर लिखित भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा होगी. इसके लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके साथ ही परीक्षा की तिथि से लेकर पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

13 अगस्त से शुरू हो गई है प्रक्रिया 

प्रदेश में स्टाफ नर्स के रिक्त पदों के लिए भर्ती की जा रही है. अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू हो गई है. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख 3 सितंबर के शाम 5:00 बजे तक निर्धारित है.

त्रुटि सुधार 04 सितंबर से 6 सितंबर तक होगा. जबकि परीक्षा 21 सितंबर को संभाग मुख्यालयों में आयोजित होगी.अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पद्धति से किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी, जो परीक्षा में उपस्थित होते हैं, उनका परीक्षा शुल्क व्यापम द्वारा वापस कर दिया जावेगा. परीक्षा शुल्क उसी बैंक खाता में वापस किया जाएगा, जिस बैंक खाता से अभ्यर्थी ने ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है.विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Model Answers: सब इंजीनियर्स की भर्ती परीक्षा के मॉडल आंसर जारी, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Topics mentioned in this article