Spokesperson Talent Hunt: कांग्रेस देशभर में ढूंढ रही तेज तर्रार प्रवक्ता, आप में हैं टैलेंट, तो ऐसे बन सकते हैं पार्टी की आवाज

Congress Talent Hunt: कांग्रेस प्रवक्ता टैलेंट हंट  प्रोग्राम पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस के पुराने प्रवक्ता पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भ्रष्टाचार को डिफेंड नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए नए प्रवक्ता ढूंढे जा रहे है. कांग्रेस का कहना है कि इच्छुक युवाओं का इंटरव्यू और चयन प्रक्रिया जारी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
INDIAN NATIONAL CONGRESS IS LOOKING FORWARD DYNAMIC PARTY SPOKESPERSON THRUGH TALENT HUNT PROGRAME

Spokesperson Talent Hunt: जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद कांग्रेस पार्टी अब देशभर से तेज-तर्रार प्रवक्ताओं की तलाश के लिए एक टैलेंट हंट प्रोग्राम चला रही है, जिसके जरिए पार्टी ऐसे युवाओं की तलाश में हैं, जो पार्टी की आवाज जनता के सामने मजबूती से रख सके. प्रवक्ताओं के लिए पार्टी ने कई मापदंड तए किए हैं, जिससे इच्छुकों को गुजरना होगा.

कांग्रेस प्रवक्ता टैलेंट हंट प्रोग्राम पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस के पुराने प्रवक्ता पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भ्रष्टाचार को डिफेंड नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए नए प्रवक्ता ढूंढे जा रहे है. कांग्रेस का कहना है कि इच्छुक युवाओं का इंटरव्यू और चयन प्रक्रिया जारी है. 

ये भी पढ़ें-Head Constable Murder: रायगढ़ RPF पोस्ट में 4 राउंड चली गोली, प्रधान आरक्षक की मौत, साथी हेड कांस्टेबल निकला हत्यारा!

जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद प्रवक्ताओं की तलाश कर रही है पार्टी

गौरतलब है कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर देश भर में संगठन सृजन अभियान चल रहा है. संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद पार्टी अब देशभर से तेज-तर्रार प्रवक्ताओं की तलाश में प्रोग्राम चला रही है, जिसमें कांग्रेस पार्टी के नेताओं समेत प्रोफेशनल की चयन प्रक्रिया चल रही है. 

स्पष्ट सोच और त्वरित प्रतिक्रिया देने में माहिर युवा को मिलेगा मौका 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रवक्ता टैलेंट हंट के लिए इच्छुक युवाओं के लिए कुछ मापदंड बनाए हैं. इच्छुक युवाओं को कांग्रेस के मूल्यों में निष्ठा होना जरूरी है. प्रवक्ता बनने के इच्छुक पार्टी द्वारा जारी पंपलेट में अंकित आवदेन फॉर्म के क्यू आर कोड को स्कैन करना होगा और पार्टी को भेजना होगा, जिसके बाद कई चरणों की प्रक्रिया के बाद चयन होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-LIVE DEATH: चलते-चलते ठिठके कदम, सामने से युवक को उठाकर ले गई मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ मंजर!

पिछले 11 साल से केंद्र की सत्ता से बाहर कांग्रेस भाजपा को जवाब देने के लिए संगठन मजबूत करने में जुटी है. कांग्रेस टैलेंट हंट के जरिए विचारधारा पर भरोसा रखने वालों युवाओं की तलाश में है. कांग्रेस पार्टी का प्रवक्ता बनने के इच्छुकों को बाकायदा टैलेंट हंट प्रक्रिया से गुजरना होगा. 

प्रवक्ता टैलेंट हंट में कांग्रेसी-गैर कांग्रेसी दोनों लोग ले सकते हैं हिस्सा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता टैलेंट हंट कार्यक्रम में कांग्रेसी और गैर कांग्रेसी दोनों लोग हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन शर्त यह है कि वो कांग्रेस के विचारधारा पर विश्वास करते हैंं. टैलेंट हंट में चयनित लोगों को प्रवक्ता पैनल लिस्ट, राष्ट्रीय प्रवक्ता और संभाग स्तरीय प्रवक्ता और सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर पद पर तैनात किया जाएगा. 

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस के टैलेंट हंट प्रोग्राम को शिगूफा बताया

बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कांग्रेस के प्रवक्ता टैलेंट हंट प्रोग्राम पर तंज कसा है. उन्होंने कांग्रेस का टैलेंट हंट प्रोग्राम को शिगूफा बताया है. उन्होंने आगे कहा कि, भूपेश बघेल की सरकार में इतना भ्रष्टाचार हुआ है कि कांग्रेस के पुराने प्रवक्ता डिफेंड नहीं कर पा रहा है, इसलिए पार्टी ने प्रवक्ता टैलेंट हंट शुरू किया है. 

ये भी पढ़ें-Ind Vs SA: रायपुर में चढ़ा क्रिकेट का बुखार, सीरीज पर टीम इंडिया की नजर, 'ROKO' करेंगे धमाल, खूब बहाया पसीना

Advertisement