Good News: स्वच्छता दीदियों के लिए 93.60 करोड़ मंजूर, 30 सितम्बर 2026 तक हो गया मानदेय का पुख्ता इंतजाम

Honorarium Payments: डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन व विकास मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने मंत्रालय से स्वच्छता दीदियों को अगले सालभर के लिए मानदेव के रूप में मिलने वाले पैसों की मंजूरी के आदेश जारी कर दिए हैं. इससे स्वच्छता दीदियों का मानदेय सितंबर 2026 तक सुनिश्चित हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RAIPUR MUNICIPAL ADMINISTRATION SANCTIONED 93.60 CRORE FOR SANITATION WORKERS

Swachchata Didi: छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेशभर के विभिन्न नगरीय निकायों में कार्यरत स्वच्छता दीदियों के मानदेय के लिए मंगलवार को 93 करोड़ 60 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए, इससे अब सालभर तक स्वच्छता दीदियों को बेरोक रोक-टोक मानदेय सुनिश्चित हो गया हैं और स्वच्छता दीदियों को समय पर उनका मानदेय मिलता रहेगा..

डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन व विकास मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने मंत्रालय से स्वच्छता दीदियों को अगले सालभर के लिए मानदेव के रूप में मिलने वाले पैसों की मंजूरी के आदेश जारी कर दिए हैं. इससे स्वच्छता दीदियों का मानदेय सितंबर 2026 तक सुनिश्चित हो गया है.

ये भी पढ़ें-Viral Road Stunt: सरपट दौड़ रही स्कूटर पर अचानक खड़ा हो गया युवक, वायरल हो रहा वीडियो!

सालभर तक सुनिश्चित हुआ 9750 स्वच्छता दीदियों का मानदेय

रिपोर्ट के मुताबिक स्वच्छता दीदियों के लिए स्वीकत हुए 93 करोड़ 60 लाख रुपए राशि से राज्य के नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में काम कर रहे 9750 स्वच्छता दीदियों के 30 सितम्बर 2026 तक का मानदेय सुनिश्चित हो गया है.इस राशि से स्वच्छता दीदियों को 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितम्बर 2026 तक मानदेय का भुगतान किया जाएगा.  

स्वच्छता दीदियों को हर माह मिलता है 8 हजार रुपए मानदेय 

गौरतलब है राज्य शासन ने नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत कार्यरत कुल 9750 स्वच्छता दीदियों के लिए 8 हजार रुपए प्रति माह के मानदेय से 93 करोड़ 60 लाख रुपए चुंगी क्षतिपूर्ति मद से भुगतान किए जाने की स्वीकृति दी है.

ये भी पढ़ें-SIR प्रक्रिया से बीजापुर जिले में 38,000 वोटरों का कट सकता है नाम? जानिए किसने किया यह दावा?

Advertisement