रायपुर में नंदनवन जंगल सफारी में अब तक हो चुके हैं 17 चौसिंगा की मौत, पशु चिकित्सक छुट्टी पर

नंदनवन जंगल सफारी में अब 7 चौसिंगा बचे हैं. लेकिन इसके लिए जल्द से जल्द कुछ नहीं किया गया तो इनकी भी मौत हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नंदनवन जंगल सफारी में 17 हिरण की मौत
Raipur:

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के नंदनवन जंगल सफारी (Nandanvan Jungle Safari) और चिड़ियाघर में अज्ञात कारणों से कम से कम चार सींग वाले 17 हिरणों (चौसिंगा) की मौत हो गई. वन अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वहीं बताया जा रहा है कि, जहां हिरणों की अज्ञात बीमारियो से मौत हो रही है. वहीं, पशु चिकित्सक छुट्टी पर हैं. जानवरों में संक्रमण नवंबर के तीसरे हफ्ते से फैल रहा है. जिसके बाद लगातार हिरणों की मौत हो रही है.

अधिकारी खोज रहे हैं मौत का कारण

अधिकारियों ने बताया कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए मृत जानवरों के विसरा के नमूने उत्तर प्रदेश के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (बरेली) भेजे गए हैं.

Advertisement

राज्य के प्रभारी मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एम मर्सी बेला ने  बताया कि 29 नवंबर को चिड़ियाघर प्रबंधन ने बताया कि पिछले 2-3 दिनों में उनके बाड़े में 24 चौसिंगा में से 17 की अज्ञात कारणों से मौत हो गई.

Advertisement

बता दें अब 7 चौसिंगा बचे हैं. लेकिन इसके लिए जल्द से जल्द कुछ नहीं किया गया तो इनकी भी मौत हो सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बरगी नहर : पूर्व विधायक ने कहा "पानी में पड़ी डकैती", किसानों को 'हक' नहीं मिला तो होगा आंदोलन

वन अधिकारी ने कहा कि, उनके विसरा के नमूने आईवीआरआई बरेली भेजे गए हैं और राज्य स्तरीय स्वास्थ्य समिति को भी इस मुद्दे की जांच करने के लिए कहा गया है. समिति समय-समय पर चिड़ियाघरों में वन्यजीवों की स्थिति की निगरानी करती है.

बेला ने बताया कि बाकी अन्य चौसिंगा को निगरानी में रखा गया है.

यह भी पढ़ेंः रिजल्ट से पहले 'राम राजा' के दरबार में पहुंचे प्रहलाद पटेल, संगठन महामंत्री ने भी किया दर्शन

यह भी पढ़ेंः MP का सबसे ऊंचा हिल स्टेशन Pachmarhi सर्दियों में बन जाता है कश्मीर, घूमने से पहले जान लें इसके बारे में

Topics mentioned in this article