प्रत्याशी सूची: BJP ने जारी की, अब कांग्रेस की बारी, आज जारी हो सकती है लिस्ट

Panchayat Election 2025: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी आज रविवार की शाम को नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Panchayat Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने कई निकायों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. माना जा रहा है बचे हुए निकायों के प्रत्याशियों की लिस्ट आज शाम तक जारी हो जाएगी. कांग्रेस भी आज देर शाम तक प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. 

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. शनिवार की शाम को भाजपा ने कई निकायों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.अब कांग्रेस के प्रत्याशियों को सूची का इंतजार है. बताया जा रहा है कि आज 26 जनवरी की देर शाम तक कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. जबकि बीजेपी भी बचे हुए निकायों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है.    

तैयार हो गई है लिस्ट

कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बताया कि प्रत्याशियों की लिस्ट हाई कमान को भेजी गई थी. लिस्ट तैयार हो गई है. प्रत्याशियों के नामों की भी  घोषणा आज शाम तक हो सकती है. इधर दावेदारी करने वाले नेताओं को अब नामों के घोषित होने का इंतजार है. दावेदारी करने वाले प्रत्याशी भी अपने निकायों में प्रचार करना शुरू कर दिए हैं. 

इधर इस बार सूची जारी करने में पार्टियां थोड़ा ज्यादा वक्त ले रही हैं. 11 फरवरी को निकायों के चुनाव हैं. ऐसे में प्रत्याशियों को प्रचार करने और खुद के लिए वोट मांगने लोगों के बीच जाने के लिए थोड़ा कम वक्त मिलेगा. 

ये भी पढ़ें पूर्व नक्सली संजय को तीसरी बार राष्ट्रपति वीरता पदक, नक्सलियों को ढेर करने वाली महिला DSP भी होंगी सम्मानित    

प्रदेश अध्यक्ष ने किया जीत का दावा

इधर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने  कहा कि इन चुनावों में नगरीय और पंचायत दोनों जगह कांग्रेस चुनाव जीतेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस इन स्थानीय निकाय के चुनावों में न सिर्फ अपनी पिछली जीत दोहराएगी,अबकी बार और भी ज्यादा पंचायत, निकाय क्षेत्रों में कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव जीत कर आएंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें आलबरस गांव के 45 से ज्यादा बेटे कर रहे देश की सेवा, कोई बॉर्डर पर तो नक्सलियों के गढ़ में तैनात 

ये भी पढ़ें Naxali Damodar: 50 लाख का इनामी नक्सली दामोदर अभी जिंदा है!  IG बोले - घबरा गए हैं नक्सली 

Advertisement

Topics mentioned in this article