Raipur Nagar Nigam Result : ढोल की धुन में जब झूमने लगीं BJP की मेयर प्रत्याशी, तो देखती रह गई कांग्रेस

CG Nikay Chunav Result : BJP की प्रत्याशी मीनल चौबे ने रायपुर में कांग्रेस प्रत्याशी को करारी हार दी है. बीजेपी की इस जीत से रायपुर में जश्न का माहौल है. ढोल नगाड़ों की धुन में देखें कैसे बीजेपी मना रही है, अपनी जीत की खुशियां.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Raipur Nagar Nigam Result 2025 : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आज घोषित हुए हैं. प्रदेश की राजधानी रायपुर की नगर निगम में सभी की निगाहें टिकी हुई थीं. यहां BJP की प्रत्याशी मीनल चौबे ने कांग्रेस की प्रत्याशी को भारी मतों के अंतर से चुनाव हरा दिया है. नतीजों से पहले मिल रही बढत के बीच पार्टी के कार्यकर्ता जश्न  लग गए. मतगणना केंद्र के बाहर सभी ढोल लेकर पहुंच गए. यहां महिला कार्यकर्ताएं ढोल बजाने लगीं. मीनल भी खुद को रोक नहीं पाई. उन्होंने महिला के हाथों से ढोल लिया और खुद झूमने लग गईं.  

रायपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी को बंपर जीत मिली है. इसके बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है. निगम प्रत्याशी भी खुद को रोक नहीं पाई. ढोल लेकर झूमने 

ये भी पढ़ें-  छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बड़ी जीत की ओर बीजेपी, अंबिकापुर में बीजेपी का चुना गया महापौर, शेष 9 मेयर सीटों पर BJP की बढ़त

खुशी की लहर

राजधानी रायपुर में आज शाम को जोरदार जश्न मनाया जाएगा. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है. इस जशन में सीएम विष्णु देव साय से लेकर प्रदेश नेता-मंत्री भी मौजूद रहेंगे. जिन इलाकों मे BJP को बंपर जीत मिली है वहां जीत का जोरदार जश्न मनाया जा रहा है. बता दें कि अब कत आए नतीजों में प्रदेश की 70 से ज्यादा नगर पंचायतों में BJP ने कब्जा जमा लिया है. 10 नगर निगमों में जीत की ओर है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 10 नगर निगम में BJP निर्णायक जीत की ओर, 67 नगर पंचायतों में मिली बंपर जीत, APP का भी खुला खाता