विज्ञापन

Raipur: महापौर-पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह! नगर निगम ऑफिस में गंगाजल से शुद्धिकरण, वास्तु भी बदला

Raipur Nagar Nigam Mayor Councillors Oath Taking Ceremony: 15 साल बाद रायपुर नगर निगम की कुर्सी पर BJP की महापौर बैठने वाली है. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी है. ऑफिस भी पूरी तरह से सज चुका है.

Raipur: महापौर-पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह! नगर निगम ऑफिस में गंगाजल से शुद्धिकरण, वास्तु भी बदला
Raipur Nagar Nigam Mayor Councillors Oath Taking Ceremony: रायपुर नगर निगम शपथ ग्रहण समारोह

Nagar Nigam Raipur Oath Taking Ceremony: नगर पालिक निगम रायपुर (Nagar Nigam Raipur) के सभी नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में 27 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे (Meenal Choubey) समेत सभी 70 पार्षद शपथ ग्रहण करेंगे. कार्यक्रम की व्यवस्था देखने के लिए खुद मीनल चौबे देर रात इंडोर स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मेरे रायपुर के परिवारजनों शपथ ग्रहण समारोह में आप सभी की आमंत्रित हैं.

कब होगा कार्यक्रम

इंडोर स्टेडियम में 27 फरवरी को दोपहर 3 बजे से शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा. 15 साल बाद रायपुर निगम में बीजेपी की महापौर निर्वाचित हुई हैं. इसके साथ ही 70 में से 60 पार्षद भारतीय जनता पार्टी से जीतकर आए हैं. इसलिए आयोजन को भी भव्य रूप दिया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री व उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पश्चिम विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू समेत BJP के प्रमुख मंत्री वे नेता मौजूद रहेंगे.

पिछले तीन कार्यकाल यानी जब से नगर निगम मुख्यालय 2011 में बना है उसके बाद से अब तक मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी के महापौर का ही कब्जा रहा है. अब 15 साल बाद भाजपा की मेयर चुनी गई हैं.

यह भी पढ़ें : Raipur Nikay Chunav Results 2025: रायपुर नगर पंचायतों में BJP की बंपर जीत, मैडम मेयर मीनल के पक्ष में पड़े प्रचंड वोट!

गंगाजल से शुद्धिकरण, कुर्सी की दिशा बदली

नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे का कहना है कि रायपुर नगर निगम ऑफिस में गंगाजल छिड़काव करने के बाद ही वे अपने काम की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि, मेयर और बीजेपी पार्षद चुनाव जीतने के बाद महाकुंभ गंगा स्नान के लिए गए थे. वहां से गंगा जल लेकर आए हैं. ये हमारी आस्था का विषय है कि हम नए काम की शुरुआत शुद्धीकरण से करते हैं. हम घर में गंगा जल छिड़कते हैं. इसलिए हमारे कार्यक्षेत्र  में भी गंगाजल का छिड़काव करने के बाद अपने काम की शुरुआत करेंगे.

निगम के कमरों का रंग-रोगन पूरा हो गया है. नगर निगम ने शपथ ग्रहण के बाद महापौर समेत एमआईसी सदस्य अपने कक्ष पर बैठेंगे. महापौर चैंबर की साफ-सफाई के साथ ही बैठक व्यवस्था की गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 साल बाद महापौर कक्ष में बैठक व्यवस्था बदली जा रही है. पहले महापौर की कुर्सी पूर्व मुखी थी जिसे अब उत्तरमुखी किया जा रहा है.बैठक व्यवस्था में यह बदलाव  वास्तु के अनुसार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Dog Bite Case: 49 दिन में 599 लोगों का शिकार! रायपुर में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक, नगर निगम के उपाय फेल

यह भी पढ़ें : 50% की Tax छूट इस बार भी! उज्जैन व्यापार मेला व विक्रमोत्सव का CM मोहन व केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ

यह भी पढ़ें : CM मोहन का ऐलान! फतेहपुर का नाम अब होगा अजब धाम, दमोह में पूर्व RSS चीफ के नाम पर स्कूल

यह भी पढ़ें : Afeem Ki Kheti: पेंशन से खत्म नहीं हो रही थी खर्च की टेंशन! लालच में शुरू कर दी अफीम की खेती, अब हुई जेल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close