छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकारी आवास पाटन सदन पर बकाया टैक्स का नोटिस जारी किया है. निगम के मुताबिक बघेल को कुल 7,258 रुपये का भुगतान करना है. इस पर भूपेश बघेल का सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी आया है.
भूपेश बघेल ने नोटिस की प्रति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए तंज भरा बयान लिखा. उन्होंने कहा, “मैं माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को 7,258 रुपये अदा करने का वचन देता हूं. वैसे तो शासकीय आवास में संपत्ति कर नहीं लगता, फिर भी जिस पाटन सदन को मैंने पौने दो साल पहले खाली कर दिया था, उसका नोटिस मुझे भेजा गया है.
इच्छा पूरी करने को तैयार
बघेल ने आगे लिखा कि यह नोटिस भले ही अवैध है, लेकिन वह मुख्यमंत्री की इच्छा पूरी करने को तैयार हैं. साथ ही उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अच्छा है कि वे भी तैयार रहें क्योंकि उनकी सरकार कुनकुरी सदन का भी टैक्स मांगेगी.
गौरतलब है कि भूपेश बघेल को पाटन सदन उन्हें विधायक रहते हुए अलॉट हुआ था. कांग्रेस सरकार तक ये बंगला उनके नाम पर आवंटित था लेकिन सरकार बदलने के बाद बघेल ने इस बंगले को खाली कर दिया था.
ये भी पढ़ें- गरियाबंद में बड़ा एनकाउंटर, 1 करोड़ का इनामी नक्सली बालाकृष्ण और पांडु ढेर; जगंलों में जारी है गोलियों की गूंज