रायपुर में निर्माणाधीन भवन का सेंट्रिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत मामले में बड़ा एक्शन, इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ FIR

Raipur Building Collapse: रायपुर की वीआईपी रोड पर निर्माणाधीन इमारत में स्लैब बिछाने के दौरान हादसा हो गया था. सेटरिंग फ्रेम गिरने से 2 मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि 6 मजदूर घायल हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Raipur Multi Storey Building Collapsed: रायपुर में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत का स्लैब गिरने से दो मजदूरों की मौत मामले में प्रोजेक्ट मैनेजर, ठेकेदार और इंजिनियर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन लोगों के खिलाफ BNS की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. यहां प्रशिक्षित मजदूरों को बगैर सुरक्षा उपकरण के काम कराया जा रहा था.

निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिरने से 2 मजदूर की मौत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत अचानक गिर गई थी. ये इमारत उस समय  गिरी जब उसमें स्लैब बिछाने का काम चल रहा था. दरअसल, बहुमंजिला इमारत की 7वीं और 10वीं मंजिल पर काम चल रहा था. इसी दौरान पूरा सेटरिंग फ्रेम गिर गया. वहीं सरिया और सेटरिंग के मलबे में दबने से 6 मजदूर घायल हो गए थे, जबकि 2 मजदूर की मौत हो गई थी. बता दें कि ये अविनाश एलिग्स का स्लैब  था. 

प्रोजेक्ट मैनेजर, ठेकेदार और इंजिनियर के खिलाफ FIR दर्ज

अब इस मामले में  प्रोजेक्ट मैनेजर, ठेकेदार और इंजिनियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. इन लोगों के खिलाफ BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, मजदूरों को बगैर सुरक्षा उपकरण के काम कराया जा रहा था. 

ये भी पढ़े: शिमला मिर्च की खेती से मालामाल हुआ किसान ! 1 हेक्टेयर जमीन से एक साल में कमाया 12 लाख का मुनाफा

Advertisement

Topics mentioned in this article