साय कैबिनेट के बड़े फैसले: आबकारी नीति 2026-27 को मंजूरी, नवा रायपुर में NMIMS और 4 स्टार्टअप हब स्थापित होंगे

CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में आज विष्णु कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. आइए जानते हैं.... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में सिविल लाईन स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. जिसमें राज्य के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.  इन फैसलों का सीधा असर शिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य और राजस्व व्यवस्था पर पड़ेगा.

बुधवार को हुई इस बैठक में कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2026-27 की छत्तीसगढ़ आबकारी नीति के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके साथ ही नीति से संबंधित सभी आवश्यक कार्यवाहियों के लिए विभाग को अधिकृत किया गया है.बैठक में नवा रायपुर अटल नगर को शिक्षा का बड़ा केंद्र बनाने की दिशा में अहम निर्णय लेते हुए श्री विले पारले कलावनी मंडल (SVKM) को सेक्टर-18 में लगभग 40 एकड़ भूमि 90 वर्षों की लीज पर आवंटित करने की स्वीकृति दी गई. यहां नरसी मोंजी प्रबंधन अध्ययन संस्थान (NMIMS) की स्थापना की जाएगी.

SVKM देश की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था है, जिसे वर्ष 2025 की NIRF यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 52वां स्थान प्राप्त हुआ है. इस संस्थान की स्थापना से राज्य में उच्च और  गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को नई मजबूती मिलेगी.

इसके अलावा, कैबिनेट ने नवा रायपुर में चार नए उद्यमिता केंद्र स्थापित करने के लिए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) के साथ एमओयू करने का निर्णय लिया. यह पहल राज्य में आईटी, आईटीईएस और तकनीकी स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देगी.इन केंद्रों के माध्यम से एआई, मेडटेक, स्मार्ट सिटी और स्मार्ट एग्री जैसे क्षेत्रों में अगले 3 से 5 वर्षों में 133 स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित किया जाएगा. साथ ही, ESDD सेंटर के जरिए हार्डवेयर स्टार्टअप्स और एमएसएमई को तकनीकी सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़ा फैसला लेते हुए मंत्रिपरिषद ने राज्य के जिला अस्पतालों, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लैब सेवाओं को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया है. इससे गुणवत्तापूर्ण जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी और जांचों की संख्या में वृद्धि होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें जंगल में अब गोलियां नहीं, घर लौटने की पुकार: गरियाबंद में बदली लड़ाई की दिशा, कल के कॉमरेड ही बने शांतिदूत

Topics mentioned in this article