रायपुर में 80 हजार की लूट: आरोपियों ने लैपटॉप दिखाने के बहाने बुलाया, चाकू से डराकर रकम ट्रांसफर कराई

रायपुर के दलदल सिवनी में लैपटॉप दिखाने के बहाने युवक को बुलाकर चाकू की नोक पर ₹80,000 की ऑनलाइन लूट की गई. पुलिस ने चार आरोपियों (दो नाबालिग सहित) को गिरफ्तार कर ₹8,000 और मोबाइल बरामद किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

छत्तीसगढ़ के रायपुर ज‍िले के पंडरी (गोवा) पुल‍िस थाना इलाके के दलदल सिवनी इलाके में चाकू की नोक पर 80 हजार रुपये की लूट करने वाले दो नाबालिग समेत चार लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है.

पीड़ित तरुण ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त प्रवीण साहू के साथ एक्टिवा से घर लौट रहा था. इस दौरान प्रवीण का एक परिचित नाबालिग युवक ने उन्हें लैपटॉप दिखाने के बहाने शंकर नगर स्थित मस्जिद के पास बुलाया.

तरुण और प्रवीण जैसे ही वहां पहुंचे, तीन युवक मौके पर आ गए. उन्होंने नाम-पता पूछते ही जान से मारने की धमकी दी और दोनों पर हमला कर दिया. आरोपियों ने चाकू और पेचकश से डराकर तरुण के मोबाइल से ₹80,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए. इसके अलावा, जेब से ₹4,000 नकद और सिल्वर रंग की पुरानी कलाई घड़ी भी लूट ली.

लूटपाट के बाद आरोपियों ने धमकी दी कि रिपोर्ट दर्ज कराओगे तो जान से मार देंगे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने शहनवाज खान और अनस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके साथ दो नाबालिगों पर भी कार्रवाई की गई है.

Advertisement

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल की और बताया कि लूटी गई रकम से उन्होंने कटोरा तालाब इलाके की एक मोबाइल दुकान से ₹15,000 का फोन खरीदा और ₹8,000 एक अन्य नंबर पर ट्रांसफर किए. पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त स्कूटी, मोबाइल और ₹8,000 नकद बरामद किए हैं. प्रकरण में आगे की कार्रवाई जारी है. 

ये भी पढ़ें: सियायत या दर्द? भूपेश बघेल बोले- दिवाली पर बेटे से नहीं मिलने दिया, PM की कृपा से जेल में, BJP ने दिया जवाब 

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले छग की 2.23 लाख महिलाओं को उपहार, पीएम उज्जवला योजना के तहत दिए जाएंगे नए गैस कनेक्शन

Topics mentioned in this article