कई जिलों के बदले जा सकते हैं कलेक्टर-SP, जानें कब तक जारी हो सकता है आदेश 

IAS-IPS Ofiicers Transfer: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से आईएएस और आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर होने वाला है. आइए जानते हैं कब तक ये आदेश जारी हो सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG IAS-IPS Officers Transfer New List: छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर अफसरों का ट्रांसफर हो सकता है. कई जिलों के कलेक्टर-एसपी बदले जा सकते हैं. इस फेरबदल में कई आईएएस और आईपीएस सहित राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रभावित हो सकते हैं. 

ट्रांसफर की चर्चा जोरों पर

प्रदेश में निकाय, त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव और विधानसभा सत्र पूरा होने के बाद से अफसरों के ट्रांसफर की सुगबुगाहट एक बार फिर से शुरू हो गई है. इस बात की एक चर्चा है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस-आईपीएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का ट्रांसफर हो सकता है. इनमें कुछ जिले के कलेक्टर और एसपी भी शामिल हैं. 

परफारमेंस के आधार पर मिलेगी कमान

बताया जा रहा है कि इस बार विष्णु सरकार प्रदेश के जिलों में परफारमेंस के आधार पर अफसरों की पदस्थापना करेगी.जिन जिलों में कलेक्टर और एसपी का परफारमेंस कमजोर है वो बदले जाएंगे. उनकी जगह बेहतर परफारमेंस वाले अफसरों को जिलों की कमान सौंपी जाएगी. 

ये भी पढ़ें "मेरी 6 साल की बच्ची को बुरी तरह नोंचा है, वो तो कन्या भोज के लिए गई थी..." मां बोली आरोपी को फांसी की सजा दो

Advertisement

मंत्रालय के अफसरों का भी फेरबदल

बताया जा रहा है कि न केवल जिले के अफसरों का ट्रांसफर होगा, बल्कि मंत्रालय के सीनियर अफसरों का ट्रांसफर भी विष्णु सरकार कर सकती है. अफसरों के ट्रांसफर की लिस्ट तैयार की जा रही है. कल 8 अप्रैल से राज्य सरकार का सुशासन तिहार शुरू होने वाला है. ऐसे में माना जा रहा है कि एक-दो दिनों में ही अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची जारी हो सकती है. 

ये भी पढ़ें ... इसलिए मात खा रहे हैं नक्सली 

ये भी पढ़ें Strike: 52 लाख लघु वनोपज संग्राहकों पर पड़ सकता है बड़ा असर, 900 से ज्यादा प्रबंधक उतरे सड़क पर   

Advertisement

Topics mentioned in this article