Air India Flight: छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर है. यहां एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बार फिर से तकनीकी खराबी आ गई. इसकी वजह से एक घंटे तक यात्री फ्लाइट के अंदर ही फंसे रहे. पूरी घटना रायपुर के एयरपोर्ट पर हुई. इस बीच यात्रियों में दहशत का माहौल रहा.
दिल्ली से रायपुर पहुंची थी फ्लाइट
दरअसल एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक एआई 2797 रविवार की रात 8:15 बजे दिल्ली से रवाना होकर रात 10:05 पर रायपुर पहुंची थी. फ्लाइट ने रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया. लेकिन दरवाजा नहीं खुला. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हुआ. दरवाजा नहीं खुलने से एक घंटे तक यात्री अंदर ही फंसे रहे. रात 11:00 बजे के बाद यात्री बाहर निकल सके. इस दौरान यात्री काफी परेशान होते रहे.
विधायक सहित कई यात्रियों में दहशत
दिल्ली से रायपुर पहुंचने के बाद तकनीकी खराबी के कारण डोर लॉक हो गया था. यात्रियो में बिलासपुर के कोटा से विधायक अटल श्रीवास्तव भी थे. करीब 160 यात्री फ्लाइट में थे मौजूद. बताया जा रहा है कि करेंट सप्लाई बंद हो गई थी. दरअसल गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्री दहशत में ही रहते हैं. रायपुर में फिर से एयर इंडिया का फ्लाइट का दरवाजा लॉक होने के बाद यात्री परेशान होते रहे.
ये भी पढ़ें Satta App: रेडी अन्ना ऑनलाइन सट्टा ऐप पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, BJP ने भी दिया करारा जवाब