New Year से पहले रायपुर में 80 लाख की कोकीन जब्त, ड्रग्स के ग्राहक तलाश रहा 22 साल का युवक गिरफ्तार

Raipur Crime News: नए साल की शुरुआत से पहले राजधानी रायपुर में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गंज थाना पुलिस ने अटल एक्सप्रेस वे के पास से एक युवक को कोकीन बेचने की फिराक में गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से करीब 80 लाख रुपए कीमत की कोकीन बरामद हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Raipur Crime News

Raipur Cocaine Seizure: रायपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गंज थाना पुलिस को नए साल से पहले बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 22 वर्षीय युवक हर्ष नारायण पांडे को 16.56 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपए आंकी गई है.

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई 18 दिसंबर की देर रात की गई. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक झिल्ली में कोकीन रखकर ग्राहक तलाश रहा है और उसे बेचने की तैयारी में है. सूचना के आधार पर गंज थाना पुलिस की टीम ने अटल एक्सप्रेस वे के पास घेराबंदी की और संदिग्ध युवक को पकड़ा. तलाशी के दौरान युवक के पास से झिल्ली में छिपाकर रखी गई कोकीन बरामद की गई. पूछताछ में आरोपी की पहचान हर्ष नारायण पांडे के रूप में हुई. पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि कोकीन कहां से लाई गई थी और इसके ग्राहक कौन थे.

IAS Devesh Dhruv: दंतेवाड़ा में युवा कलेक्टर देवेश ने संभाल ली कमान, नक्सल इलाके में सबसे ज्यादा रही है पोस्टिंग

जारी रहेगी कार्रवाई 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. इस गिरफ्तारी के बाद आरोपी के नेटवर्क और उससे जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

रहस्यमयी बेहोशी!: एक महीने से सरकारी स्कूल में गिर रहीं बच्चियां, जांच रिपोर्ट नॉर्मल, क्या मास हिस्टीरिया है कारण?

गालीबाज गुरुजी: विदिशा के सरकारी स्कूल की बदहाल तस्वीरें दिखाई तो भड़के, कहा- कितना बड़ा बल्लम हो..दो मिनट लगेंगे