GST के नियमों में बदलाव पर छत्तीसगढ़ के CM साय का सोशल मीडिया पोस्ट, PM मोदी का जताया आभार 

GST के नियमों में बदलाव पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट क्या है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या लिखा है... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए ऐतिहासिक जीएसटी सुधारों का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि यह निर्णय भारत की कर प्रणाली को आमजन के लिए अधिक सरल और उद्योग-व्यापार के लिए प्रोत्साहनकारी बनाएगा.

सीएम साय ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि -

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आयकर में 12 लाख तक की छूट देने के बाद अब जीएसटी दरों में की गई भारी कटौती से रोज़मर्रा की ज़रूरत की वस्तुएं, खेती-किसानी के उपकरण, खाने-पीने की चीज़ें, दवाइयां, शिक्षा सामग्री, मनोरंजन की वस्तुएं, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सस्ते हो गए हैं. कई आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स दर शून्य कर दी गई है, जिससे नागरिकों के जीवन में सीधा लाभ पहुंचेगा.

उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर्व से लागू होने वाला यह प्रावधान प्रधानमंत्री जी की Ease of Doing Business और Ease of Living की संकल्पना को साकार करेगा. इससे उद्योग-व्यापार को नई ऊर्जा मिलेगी और देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी.

Advertisement

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करता हूं. यह निर्णय आम आदमी के जीवन को सरल बनाने और देश को वैश्विक अर्थव्यवस्था की नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. 

ये भी पढ़ें बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, DPO समेत 10 के खिलाफ FIR दर्ज, रेप पीड़िता को आरोपी के घर भेजने पर हुई कार्रवाई

Advertisement

Topics mentioned in this article