मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार विदेश दौरे पर जाएंगे विष्णु देव साय, इतने दिन की है यात्रा

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सीएम बनने के बाद पहली  बार विदेश दौरे पर जा रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा प्लान? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CM Sai Japan And Dakshin Korea Tour: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का विदेश दौरा कार्यक्रम तय हुआ है. सीएम बनने के बाद वे पहली बार विदेश दौरे पर जा रहे हैं. 10 दिनों के लिए जापान और दक्षिण कोरिया के प्रवास पर रहेंगे. सीएम का विदेश दौरा काफी मायनों में अहम माना जा रहा है. 

ये है प्लान 

तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम विष्णु देव साय 21 अगस्त से 31 अगस्त तक विदेश दौरे पर रहेंगे.  वे जापान और दक्षिण कोरिया जाएंगे. इन दोनों ही जगहों में वे उद्योगपतियों से  मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि वे छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए इन्हें आमंत्रित कर सकते हैं. 

मुख्य सचिव भी रहेंगे साथ

सीएम साय के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी रहेंगे. 21 अगस्त की सुबह रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इसके बाद वे शाम को दिल्ली से जापान के लिए रवाना होंगे. दरअसल छत्तसीगढ़ में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ की सरकार इस पर प्रयास कर रही है.  

ये भी पढ़ें 13 साल बाद जेल से लखपति बनकर घर लौटे 4 भाई, हत्या के मामले में काट रहे थे सजा 

Advertisement

ये भी पढ़ें पहली कक्षा की छात्रा के गुप्तांग में रक्तस्त्राव, बच्ची ने बताई ये बात, जांच में जुटी पुलिस
 

Topics mentioned in this article