Advertisement

Raipur: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन समारोह आज, सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिल

Chhattisgarh Olympic: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन समारोह 27 सितंबर को राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में होगा. इस समापन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) भी शामिल होंगे.

Advertisement
Read Time: 15 mins
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन समारोह में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल
रायपुर:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) बुधवार, 27 सितंबर की दोपहर एक बजे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) में स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम (Sardar Balveer Singh Juneja, Indoor Stadium) में आयोजित राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक (Chhattisgarh Olympic) के समापन समारोह में शामिल होंगे. राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक (Chhattisgarh Olympic) का आयोजन 25 से 27 सितंबर तक किया गया है.

किन-किन खोलों को किया गया शामिल

राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक (Chhattisgarh Olympic) के अंतर्गत 16 पारंपरिक खेल स्पर्धाओं को शामिल किया गया है, जिसमें फुगड़ी, बिल्लस, भंवरा, बांटी (कांचा), रस्सीकूद, कबड्डी, संखली, रस्साकसी, लंगड़ी, गिल्ली डंडा, पिट्ठुल, गेड़ी दौड़, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, कुश्ती और खो-खो की स्पर्धाएं चल रही हैं.

Advertisement

4 खेल मैदानों में आयोजित की गई छत्तीसगढ़िया ओलंपिक

बता दें कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक रायपुर के 4 खेल मैदानों में चल रही है. सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा (Sardar Balveer Singh Juneja Indoor Stadium) में फुगड़ी, बिल्लस, भंवरा, बांटी (कांचा), रस्सीकूद और कबड्डी का आयोजन किया गया है. जबकि रायपुर के संचालनालय खेल व युवा कल्याण परिसर के (Office Of Director Sports and Youth Welfare) खुला मैदान में संखली, रस्साकसी, लंगड़ी, गिल्ली डंडा, पिट्ठुल और गेड़ी दौड़ खेला जा रहा है. स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा (Swami Vivekananda Athletic Stadium Kota) में 100 मीटर दौड़, लंबी कूद और कुश्ती का आयोजन किया गया है. वहीं नेताजी सुभाष स्टेडियम (Netaji Subhash Stadium) में खो-खो की स्पर्धाएं चल रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: MP Assembly Election 2023: 'फर्स्ट वोट फॉर कांग्रेस' कैंपेन की शुरुआत, नए मतदाताओं को साधने में जुटी पार्टी

Advertisement

16 स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखा रहे खिलाड़ी

राज्य स्तरीय तीन दिवसीय प्रतियोगिता में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा के खिलाड़ी शामिल हुए हैं. इस  प्रतियोगिता में कुल 1906 खिलाड़ी भाग लिए हैं. दरअसल, रायपुर संभाग से 383 खिलाड़ी, दुर्ग संभाग से 379 खिलाड़ी, सरगुजा संभाग से 380 खिलाड़ी, बस्तर संभाग से 380 खिलाड़ी शामिल हुए हैं और ये सभी 16 स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखा रहे हैं. 

ये भी पढ़े: 'महाकाल' की नगरी उज्जैन शर्मसार: 12 वर्षीय अर्धनग्न रेप पीड़िता लगाती रही गुहार,नहीं आया कोई मददगार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे: