Flight Emergency Landing: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. क्योंकि फ्लाइट में मौजूद एक यात्री की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. मेडिकल इमरजेंसी के कारण पायलट ने फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग रायपुर में कराई. इसके बाद यात्री को माना के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इलाज के लिए मुंबई जा रहा था युवक
रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक बोकारो से मुंबई के लिए जा रही इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट की बीते 9 अक्टूबर की दोपहर रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी. बोकारो से मुंबई जा रही फ्लाइट में युवा यात्री गौतम बावरी जो वर्धमान पश्चिम बंगाल का रहने वाला था, मेडिकल इमरजेंसी के लिए मुंबई जा रहा था. युवा ब्लड कैंसर की बीमारी से पीड़ित था.
इलाज के दौरान हुई मौत
एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के फ्लाइट में अचानक युवा की तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश हो गया. इसके बाद पायलट ने मेडिकल इमरजेंसी लेते हुए फ्लाइट की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई. मृतक गौतम की उम्र 24 वर्ष थी. मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में उसे इलाज के लिए ले जाया जा रहा था.
ये भी पढे़ं 16 साल की बच्ची को देह व्यापार में धकेला, छत से कूदकर निकली बाहर, दो हैवान महिलाएं गिरफ्तार
ये भी पढे़ं छत्तीसगढ़ में 1.59 लाख और महिलाओं को मिलेगा पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ, अभी 38 लाख को मिल रहा है फायदा