Raigarh Crime News: हाईवे पर डीजल चोरी करने वाले गिरफ्तार, दो लाख का माल बरामद  

रायगढ़ पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 2000 लीटर चोरी का डीजल और एक टैंकर जब्त किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो हाईवे किनारे खड़े भारी वाहनों से डीजल चोरी कर सस्ते दामों पर बेचते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 2000 लीटर चोरी का डीजल और एक डीजल टैंकर जब्त किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. जब्त किए गए डीजल की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि टैंकर की कीमत करीब 6 लाख रुपये आंकी गई है. इस तरह कुल 8 लाख रुपये की जब्ती हुई है.

दरअसल, साइबर सेल और छाल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 22 जनवरी को हाटी–धरमजयगढ़ मार्ग पर छापा मारकर इस गिरोह को रंगे हाथों पकड़ा. पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि हाईवे किनारे खड़े भारी वाहनों से रात के समय डीजल चोरी कर उसे सस्ते दामों पर बेचा जा रहा है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में डीजल, एक टैंकर और डीजल चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सुनसान इलाकों में खड़े ट्रक और अन्य भारी वाहनों को निशाना बनाते थे. वे पाइप और अन्य उपकरणों की मदद से डीजल निकालकर अपने टैंकर में भर लेते थे और फिर उसे अलग-अलग स्थानों पर बेच देते थे. 

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से दो बिहार के निवासी हैं, जबकि एक आरोपी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का रहने वाला है. पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है और यह भी जांच की जा रही है कि डीजल की बिक्री कहां और किन लोगों को की जाती थी. 

रतलाम स्टेशन में कुलियों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, रुपयों से भरा गुम बैग यात्री तक पहुंचवाया