Raigarh: हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस ने पकड़ा और फिर सबक सिखाने के लिए अपनाया ये तरीका, देखें वीडियो

CG News : रायगढ़ के एसपी दिव्यांग पटेल ने वाहन चालकों को कहा कि पहली बार छोड़ा जा रहा है. अब कभी पकड़े जाओगे तो माफी नहीं मिलेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Raigarh)जिले में बिना हेलमेट के बाइक चलाना चालकों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने दर्जन भर लोगों को पकड़ा, फिर इन्हे  सबक सिखाने के लिए कान पकड़कर माफ़ी मंगवाई और दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की समझाईश दी. 

Advertisement

यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे

दरअसल रायगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने  टैफिक पुलिस लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रही है.  इसके ज़रिये मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) की कार्रवाई कर नियमों का पालन करने की समझाइश दी जा रही है. जिसके बावजूद दुपहिया वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. ऐसे में रायगढ़ के SP दिव्यांग कुमार पटेल स्वयं ट्रैफिक DSP रमेश चन्द्रा और यातायात पुलिस के साथ रायगढ़-पूंजीपथरा मुख्य मार्ग पर वाहनों की चेकिंग में मौजूद रहे इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों को रोका गया.उन्हें कतारबद्ध खड़े कर यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई. SP ने वाहन चालकों को कहा कि पहली बार छोड़ा जा रहा है. आगे पकड़े जाने पर माफी नहीं मिलेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें Shahdol: आज MP के दौरे पर रहेंगे छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय, इन जिलों के कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

Advertisement

कार्रवाई होगी 

ट्रैफिक DSP रमेश चन्द्रा ने वाहन चालकों को फटकार लगाते हुए कहा कि हेलमेट नहीं पहनना मानों फैशन बन गया है. आये दिन सड़क हादसों में मौतें हो रही हैं. इसकी वजह तेज गति और वाहन चालकों का हेलमेट नहीं पहनना है. हाईवे पर बिना हेलमेट वाहन चलना जान जोखिम में डालने के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन है. यह अभियान चलता रहेगा. ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. 

ये भी पढ़ें ये कैसी लापरवाही! खराब मौसम में धान की बोरियां भीगकर हो गई अंकुरित...खरीदी केंद्र में अव्यवस्थाओं का बोलबाला 

Topics mentioned in this article