CG: नगर पंचायत CMO को रिश्वत लेना पड़ा भारी, ACB ने रंगे हाथों दबोचा

CMO Arrest: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां नगर पंचायत के सीएमओ को ACB की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. यहां नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को रिश्वत लेना बहुत भारी पड़ गया. एसीबी की टीम ने सीएमओ को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. टीम नगर पंचायत सीएमओ से इस मामले में पूछताछ कर रही है.

ये है मामला 

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर पंचायत का है. यहां नगर पंचायत सीएमओ रामायण पांडे ने मकान के व्यावसायिक उपयोग की अनुमति देने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की थी. इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो तक हुई. सीएमओ को रंगे हाथों दबोचने की योजना बनी. 

ये भी पढ़ें CG: नगर पालिका ने सरकारी जमीन से हटाया राजस्व मंत्री का कब्जा! यहां चलाया बुलडोजर

ऐसे पकड़ लिया

इसके बाद जब प्रार्थी सीएमओ को रिश्वत के पैसे देने के लिए पहुंचा. जैसे ही उसने सीएमओ को पैसे दिए वैसे ही एसीबी की टीम पहुंची और सीएमओ रामनारायण पांडे को 10000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अभी पूछताछ चल रही है. 

ये भी पढ़ें बारनवापारा अभ्यारण्य में बटरफ्लाई से मिलने की तारीख हुई घोषित, तितलियों को जानने और पहचानने का मिलेगा मौका

Advertisement
Topics mentioned in this article