Raigarh Police Action Viral: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पुलिस ने कानून का इकबाल बुलंद करने के लिए महिला आरक्षक पर हमला करने वाले आरोपी को ऐसा सबक सिखाया कि अपराधियों के हौसले पस्त हो जाए. मुख्य आरोपी चित्रसेन साव को न सिर्फ गिरफ्तार किया, बल्कि उसे जूतों-चप्पलों की माला पहनाकर और चेहरे पर कालिख पोतकर पूरे शहर में पैदल घुमाया गया. आरोपी को कान पकड़कर माफी मांगते हुए देख लोगों ने पुलिस की इस सख्त कार्रवाई का समर्थन किया.
बीच सड़क पर माफी मांगता आरोपी
तमनार क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक से मारपीट करने वाला आरोपी चित्रसेन साव पुलिस की गिरफ्त में आते ही गिड़गिड़ाने लगा. रायगढ़ पुलिस ने उसे सबक सिखाने के लिए हेमू कालानी चौक से लेकर चक्रधर नगर थाने तक पैदल जुलूस निकाला. इस दौरान आरोपी के गले में जूतों की माला थी और वह पूरे रास्ते कान पकड़कर अपनी गलती की माफी मांगता रहा. इस नजारे को देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई.
महिला पुलिसकर्मियों ने मनाया जश्न
जैसे ही आरोपी को बेइज्जत कर थाने लाया गया, वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अपनी साथी के साथ हुई बर्बरता का बदला पूरा होते देख उन्होंने पटाखे फोड़े और केक काटकर जश्न मनाया. उनके लिए यह केवल गिरफ्तारी नहीं, बल्कि सम्मान और सुरक्षा की जीत थी. महिला पुलिसकर्मियों ने साफ संदेश दिया कि वर्दी का अपमान करने वालों का यही अंजाम होगा.
ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे चोटिल; रोड शो के दौरान हुए हादसे का VIDEO, अस्पताल पहुंचे महाआर्यमन
फरार आरोपी की तलाश
इस मामले में कुल सात लोग शामिल थे. पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही फरार आरोपी भी गिरफ्त में होगा.
खाकी की सुरक्षा सर्वोपरि
पुलिस विभाग ने इस घटना के बाद स्पष्ट किया है कि वर्दी पर हाथ डालना कानून को सीधी चुनौती देना है. खासकर महिला आरक्षकों की सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. प्रशासन ने कहा है कि ऐसे मामलों में कड़ी धाराएं लगाकर आरोपियों को अदालत से सख्त सजा दिलाई जाएगी.