सेवा के नाम पर सजा! भारी बारिश में आश्रम से निकाले गए बुजुर्ग, दो अब भी लापता

Jagdalpur News in hindi: एक वृद्ध आश्रम से तीन बुजुर्ग लोगों को भारी बारिश के बीच बाहर कर दिया गया. इसमें से दो अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जगदलपुर में बुजुर्गों को आश्रम से निकाला गया

CG News in hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jagdalpur) शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बुजुर्गों की सेवा और देखरेख का दावा करने वाली एक एनजीओ पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि नकटी सेमरा स्थित आशा वृद्ध आश्रम ने बुजुर्गों को न केवल नजरअंदाज किया, बल्कि भारी बारिश के बीच उन्हें आश्रम से बाहर कर दिया. स्थानीय युवाओं ने इनमें से एक बुजुर्ग को ढूंढकर सुरक्षित जगह दिलाई है, लेकिन तीन अब भी लापता हैं.

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि उन्होंने गुणवत्ताहीन भोजन को लेकर शिकायत की थी और इसी कारण उन्हें आश्रम से निकाल दिया गया. इस घटना से आक्रोशित शहर के युवाओं ने न केवल बुजुर्ग की मदद की, बल्कि थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई. युवाओं का कहना है कि इस आश्रम की गतिविधियों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें :- Nude Party: रायपुर में न्यूड पार्टी मामले में आदर्श अग्रवाल चढ़े हत्थे, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों पर आरोप

समाज कल्याण विभाग की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. विभाग से मिलने वाले खर्च और संस्था की वास्तविक कार्यप्रणाली की जांच बेहद जरूरी है. आरोप है कि अधिकारी एनजीओ का पक्ष लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. बुजुर्गों के अपमान का यह मामला समाज के लिए शर्मनाक है. जरूरत है कि सेवा के नाम पर चल रही ऐसी संस्थाओं पर कड़ी कार्रवाई हो और इन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया जाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- धार में पीएम मोदी के दौरे पर पुलिस अलर्ट, सुरक्षा एडवाइजरी जारी, जानें - क्या रहेगा रूट

Topics mentioned in this article