Priyanka Gandhi Visit Kanker: कांग्रेस पार्टी (Congress party) की नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) जिले में राज्य सरकार के एक कार्यक्रम ‘नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन' में शामिल होंगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि कांकेर जिले के गोविंदपुर खेल मैदान में शुक्रवार को सुबह 11 बजे ‘नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन' का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य (Cm Bhupesh Bhaghel) अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) कार्यक्रम को संबोधित करेंगी.
ये भी पढ़ें- MP-CG Top-10 Event: आज कई कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे CM शिवराज, छत्तीसगढ़ दौरे पर प्रियंका गांधी
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बघेल कांकेर जिले को 866.16 करोड़ रुपये के 518 विकास कार्यों की सौगात देंगे. इन विकास कार्यों में 550.13 करोड़ रुपये के 277 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 316.03 करोड़ रुपये के 241 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं. साथ ही कार्यक्रम में जिले के 12 हजार 730 हितग्राहियों को लगभग 5.78 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सामग्री का वितरण किया जाएगा.
पिछले 15 दिनों में यह गांधी की कांग्रेस शासित राज्य की दूसरी यात्रा होगी. राज्य में नवंबर-दिसंबर माह में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इससे पहले वह 21 सितंबर को दुर्ग जिले में राज्य सरकार के एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं.
ये भी पढ़ें-MP-CG में पेट्रोल-डीजल के दाम में कहीं उछाल तो कहीं गिरावट, जानें आपके शहरों में क्या हैं फ्यूल के दाम?