छत्तीसगढ़ पुलिस को मिला राष्ट्रपति पुलिस कलर अवॉर्ड, 24 सालों का रहा शानदार ट्रैक रिकॉर्ड

President Police Color Award: राष्ट्रपति पुलिस कलर ध्वज में बस्तर की संस्कृति को दर्शाया गया है, जिसमें गौर, माड़िया सिंह और धान के खेत शामिल हैं. ध्वज के ऊपर और नीचे 36 किले दर्शाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

President Police Color Award: छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति पुलिस कलर अवॉर्ड-2024 (President Police Color Award) से नवाजा गया है. रविवार, 15 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह (Presidential flag investiture ceremony) में छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति ध्वज सौंपा. बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति पुलिस कलर अवॉर्ड 24 वर्षों के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के लिए दिया गया है.

राष्ट्रपति पुलिस कलर ध्वज में बस्तर की संस्कृति को दर्शाया गया

राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह में पुलिस प्लाटून की सलामी ली. इस दौरान शाह ने राष्ट्रपति पुलिस कलर फ्लैग पुलिस को सौंपा. जहां धर्म गुरुओं ने मंत्रों के साथ ध्वज का स्वागत किया. राष्ट्रपति पुलिस कलर ध्वज में बस्तर की संस्कृति को भी दर्शाया गया है, जिसमें गौर, माड़िया सिंह और धान के खेत शामिल हैं. ध्वज के ऊपर और नीचे 36 किले दर्शाए गए हैं.

राष्ट्रपति कलर अवॉर्ड अनगिनत चुनौतियों की दिलाता है याद

राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह में अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रपति कलर अवॉर्ड सिर्फ एक पुरस्कार नहीं है, बल्कि यह सेवा, समर्पण और बलिदान का प्रतीक है. यह उन अनगिनत चुनौतियों की याद दिलाता है, जिनसे पुलिस को निपटना होता है. शाह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगी और अपने कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटेगी.

उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि कल से जब छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान अपनी वर्दी पर यह प्रतीक चिह्न लगाकर निकलेंगे, तब उनका मनोबल कई गुना बढ़ जाएगा.'

Advertisement

ये भी पढ़े: Naxal: शाह के पहुंचते ही छत्तीसगढ़ में थरथर कांपे नक्सली, 25 लाख के 5 हार्डकोर माओवादियों ने किया सरेंडर

Topics mentioned in this article