PM Awas Mela: नवरात्रि में डिप्टी CM सौंपेंगे खुशियों की चाबी, दिवाली से पहले मिलेगा नया आशियाना

PM Awas Yojana Gramin: सीएम विष्णु देव साय का कहना है कि प्रदेश में गरीबों, जरूरतमंदों को पक्का घर दिलाने के उद्देश्य से मोदी सरकार द्वारा दी गई यह स्वीकृति ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कच्चे मकान से जल्द ही छुटकारा दिलाएगी और जरूरतमंदों के सिर पर पक्का छत होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की गारंटी में शामिल एक प्रमुख वादा प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) का भी है. जिसको साकार करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार तेजी से इस अहम योजना का क्रियान्वयन कर रही है. इसी कड़ी में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) 9 अक्टूबर को कबीरधाम जिले में आयोजित प्रधानमंत्री आवास मेला (Pradhan Mantri Awas Mela) में शामिल होंगे. 9 अक्टूबर 2024 को कवर्धा के इंडोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिला स्तरीय भव्य आवास मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस आवास मेले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा की उपस्थिति में जिले के 18 हजार से अधिक आवासहीन ग्रामीण परिवारों को उनके नए स्वीकृत हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का अविकृत पत्र वितरण कर सम्मानित किया जाएगा.

इतने लोगों को मिलेगी नए आवास की चाबी

डिप्टी सीएम विजय शर्मा इस आवास मेले में कबीरधाम जिले के 12 हजार से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने नए आवास की चाबी भेंट कर उनकी खुशियों में शामिल होंगे. कुछ दिनों पहले ही पीएम आवास योजना के तहत 12 हजार से अधिक आवास पूरे किए गए हैं.

Advertisement
प्रधानमंत्री आवास योजना राज्य शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है. जिले के आवास लाभार्थियों का उन्मुखीकरण के साथ ही इस त्यौहार के सीजन में नए निर्मित आवास की चाबी और 18 हजार नए स्वीकृत हुए आवास का स्वीकृति प्रमाण पत्र ग्रामीण परिवारों को उप मुख्यमंत्री द्वारा भेट किया जाएगा. आवास  मेला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ कैंप लीड बैंक द्वारा बैंकिंग सुविधाओं के लिए कैम्प और खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड आदि के लिए स्टॉल लगाया जाएगा. इसकी तैयारी की जा रही है.

इस मेले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रशिक्षित 250 से अधिक राजमिस्त्रियों को प्रमाण पत्र का वितरण करते हुए रोजगार के नए द्वार खोले जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: साइबर ठग KYC के नाम पर दे रहे हैं धोखा, शिवपुरी में ऐसे फंसाया, जानिए पूरी कहानी

यह भी पढ़ें : PM Awas के लिए गरीब कर रहे हैं 5 साल से इंतजार, ठेका पाने वाली कंपनी की मनमानी, लोगों की बढ़ रही परेशानी

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2024: छठवें दिन करें मां कात्यायनी की पूजा, मंत्र से आरती, भोग तक सब जानिए यहां