अंबिकापुर: चेकिंग के दौरान लग्जरी कार से 17 लाख कैश बरामद, जांच में जुटी पुलिस

उदयपुर पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर यह कार्रवाई की गई है. पुलिस द्वारा वाहन समेत नगदी जब्त कर वाहन मालिक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
उदयपुर थाना पुलिस
अंबिकापुर:

अंबिकापुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से 17 लाख रुपए नगद बरामद किया है. यह कार्रवाई सरगुजा जिले के उदयपुर थाना पुलिस द्वारा की गई है. वाहन मालिक से उक्त नगद रकम व लक्जरी कार जब्त कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सरगुजा के पुलिस अधीक्षक IPS सुनील शर्मा ने जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को कड़ी नाकाबंदी कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण करने का निर्देश दिया था. इसी क्रम में उदयपुर पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ में भाजपा अध्यक्ष नड्डा परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण को हरी झंडी दिखाएंगे

पुलिस ने बताया कि यह रकम टाटा नेक्सोन कार क्रमांक CG 12 BK 6202 से जब्त की गई है.

क्या है पूरा मामला ? 

पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान अंबिकापुर की ओर से आ रही टाटा नेक्सन कार क्रमांक CG 12 BK 6202 को थाना उदयपुर के सामने मुख्य मार्ग पर चेकिंग के लिए रोका गया. पूछताछ करने पर वाहन मालिक ने अंबिकापुर से कोरबा की ओर जाना बताया, जिसके बाद उक्त टाटा नेक्सॉन कार की तलाशी लेने पर पीछे डिक्की में रखे एक थैले से 17 लाख रुपए नगद बरामद हुए. उक्त रकम के संबंध में वाहन मालिक से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद पुलिस ने वाहन मालिक के साथ 17 लाख नगद और कार जब्त कर लिया. वाहन मालिक की पहचान ओंकार सिंह राणा (59) पिता स्व. रसपाल सिंह राणा निवासी साकिन विकासनगर, थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा के रूप में हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - सूरजपुर : 7 बार आदेश होने के बाद भी नहीं हट रहा है अतिक्रमण, राजस्व विभाग की नाकामी

Advertisement
Topics mentioned in this article