PM Modi in Chhattisgarh: पीएम मोदी के राजभवन में ठहरने पर भड़के कांग्रेसी, चुनाव आयोग में की शिकायत

Narendra Modi in Raipur: चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए प्रधानमंत्री 23 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में रहे. उनका रात्रि विश्राम रायपुर में राजभवन में शेड्यूल रहा. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कांग्रेस ने चुनाव आयोग में दी लिखित शिकायत

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) मंगलवार से दो दिनों के लिए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में है. इस दौरान, उन्होंने कई अलग-अलग जिलों में जनसभा को संबोधित किया. इसी बीच वह रायपुर (Narendra Modi in Raipur) भी पहुंचे. लेकिन, उनके आने और रात्रि विश्राम के लिए राजभवन (Raipur Raj Bhawan) में व्यवस्था की गई. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी (Chhattisgarh Congress) ने अपनी नाराजगी जताई. प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने चुनाव आयोग को इस संबंध में लिखित शिकायत सौंपी. इसमें कहा गया कि राजभवन में पीएम मोदी का रात्रि विश्राम करना गलत है. यह संवैधानिक रूप से राज्यपाल का निवास स्थान है.

चुनाव की निष्पक्षता होगी प्रभावित-कांग्रेस कमेटी

कांग्रेस ने अपने शिकायत पत्र में लिखा, 'प्रधानमंत्री के विशेषाधिकार प्रजातंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की मूलभूत बातों से ऊपर नहीं है. यदि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के नाम पर वे राज्य के संवैधानिक प्रमुख के शासकीय निवास राजभवन में रूकते हैं तो इससे पूरे छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनावों की निष्पक्षता प्रभावित होगी. आखिर राज्यपाल ही तो निर्वाचन कार्य में लगी हुयी पूरी कार्यपालिका के प्रमुख हैं और इससे चुनावी कार्य में लगे सारे सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों की निष्पक्षता प्रभावित होगी और चुनाव का वातावरण सत्ताधारी दल के पक्ष में प्रदूषित किया जायेगा.'

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Election: श्योपुर लोकसभा से 15  प्रत्याशी डटे चुनाव मैदान में, जानिए- किसके बीच है मुख्य मुकाबला

Advertisement

शासन तंत्र का बीजेपी और शीर्ष नेता कर रहे हैं दुरुपयोग-दीपक बैज

महासमुंद लोकसभा से खड़े कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने छुरा में हुए एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करने की बात कही. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज भवन में रुकने को लेकर कहा कि शासन तंत्र का बीजेपी और उनके शीर्ष नेता दुरुपयोग कर रहे है. साथ ही चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री का राज भवन में रुकना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी और कुछ देर में चुनाव आयोग से शिकायत करेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- PM Modi in Chhattisgarh: इस कांग्रेस प्रत्याशी के बयान पर मोदी हुए हमलावर, कहा-कांग्रेस कर रही देश को तोड़ने की कोशिश