PM Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर आगमन ने पूरे छत्तीसगढ़ का राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों और कई प्रमुख नेताओं की मौजूदगी ने इस दौरे को और खास बना दिया. प्रधानमंत्री यहां तीन दिनों तक रहने वाले हैं और DGP–IGP कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता भी करेंगे.
एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका स्वागत किया. उनके साथ मंत्री, विधायक और बीजेपी संगठन के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. राज्यपाल रमेन डेका, डिप्टी सीएम अरुण साव, रामविचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, किरण सिंह देव, राजेश मूणत और पुरंदर मिश्रा समेत कई चेहरे एयरपोर्ट पर दिखाई दिए.
बीजेपी नेताओं ने जताया गर्व
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ आगमन पूरे प्रदेश के लिए गर्व का अवसर है. उनका कहना था कि इस दौरे से राज्य को नई दिशा और नई ऊर्जा मिलेगी.
रायपुर में DGP–IGP कॉन्फ्रेंस
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय DGP–IGP कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हो चुकी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही इसमें शामिल होने के लिए पहुंच गए थे. यह कॉन्फ्रेंस 28 से 30 नवंबर तक चलेगी. इसका उद्देश्य पुलिसिंग की चुनौतियों की समीक्षा और ‘विकसित भारत' के साथ ‘सुरक्षित भारत' की रूपरेखा तय करना है.
ये भी पढ़ें- कौन है श्याम दादा? बस्तर के इस मोस्ट वांटेड नक्सली ने अचानक क्यों डाल दिए हथियार?
दो दिनों की अध्यक्षता करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 नवंबर को कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करेंगे. वे न सिर्फ सत्रों में शामिल होंगे बल्कि सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा भी करेंगे. यह पहली बार है जब पीएम तीन दिन तक लगातार छत्तीसगढ़ में रहेंगे.
पीएम का तय कार्यक्रम
तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी शाम 7 बजे माना एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से सीधे नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस पहुंचे. जानकारी है कि वे अपने प्रवास के दौरान बीजेपी के प्रदेश कार्यालय भी जा सकते हैं. इसके साथ ही वे कॉन्फ्रेंस के समापन सत्र में शामिल होकर राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे. इसके अलावा, वे कक्षा 9वीं और 12वीं के 25–30 होनहार विद्यार्थियों से भी मुलाकात कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- MMC जोन के नक्सल प्रवक्ता ने कहा- सरेंडर करके हम गद्दारी नहीं बल्कि नई शुरुआत कर रहे हैं
कई मायनों में खास है यह दौरा
प्रधानमंत्री मोदी हर साल होने वाले DGP–IGP सम्मेलन में गहरी रुचि लेते रहे हैं. उनकी मौजूदगी से पुलिसिंग से जुड़े मुद्दों पर खुलकर चर्चा होती है. अधिकारियों को सीधे पीएम के साथ अपने विचार साझा करने का अवसर मिलता है. यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में आयोजित यह सम्मेलन कई दृष्टियों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.