PM Modi Bilaspur Visit: विपक्ष पर हमला, पक्के मकान का वादा... जानें PM मोदी के भाषण की खास बातें

PM Modi Chhattisgarh Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. बिलासपुर (Bilaspur) संभाग में 15 दिन के भीतर पीएम मोदी का दूसरा दौरा है.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में सभा को किया संबोधित

PM Modi Chhattisgarh Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे (PM Modi in Chhattisgarh) पर हैं. बिलासपुर (Bilaspur) संभाग में 15 दिन के भीतर पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा है. इससे पहले 14 सितंबर को इसी संभाग के रायगढ़ में पीएम मोदी की बड़ी आम सभा आयोजित की गई थी. प्रधानमंत्री सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने 'जय जोहार' से अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने जनता से नारा लगवाया, 'अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे.'

ये भी पढ़ें- PM Modi Chhattisgarh Visit : Bilaspur संभाग में 15 दिन के भीतर PM मोदी का दूसरा दौरा, जानें इसके राजनीतिक मायने

प्रधानमंत्री के भाषण की खास बातें

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की भाषा में अपना भाषण शुरू किया. उन्होंने 'जय जोहार' से जनता का अभिवादन किया और लोगों से 'अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे' का नारा लगवाया. प्रधानमंत्री ने भूपेश बघेल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि राज्य भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. पीएम ने कहा, 'आपका सपना, मेरा संकल्प है. आपके सपनों को पूरा करने की गारंटी मेरी है.' रैली में प्रधानमंत्री ने 'छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय' का नारा दिया.

'बीजेपी सरकार बनी तो नहीं बचेंगे दोषी'
पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं करती है जिससे जनता को समस्या होती है. कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी की तारीफ की थी. प्रधानमंत्री ने उनके बयान का जिक्र करते हुए कहा, 'उप मुख्यमंत्री ने मेरी तारीफ कर दी तो कांग्रेस में खलबली मच गई.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है और घोटाले पर घोटाले किए हैं. बीजेपी की सरकार बनेगी तो किसी भी दोषी को माफ नहीं किया जाएगा.

Advertisement

'गरीब का बेटा ही समझ सकता है गरीबों का दर्द'
पीएम मोदी ने कहा, 'दिल्ली से मैं एक रुपए भेजता हूं तो उसमें कोई कटौती नहीं होती. 100 के 100 पैसे गरीबों के खाते में जाते हैं. पहले ऐसा नहीं था. कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब वह दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं तो वह रास्ते में ही घिस जाता था.'

उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना दुनिया की सबसे बड़ी योजना है जिससे गरीबों और आदिवासियों को बहुत फायदा हुआ. अब किसी को इलाज के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ता है. 'गरीब का दर्द एक गरीब का बेटा ही समझ सकता है.'

'महिलाओं की एकता से डर गया विपक्ष'
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने महिला आरक्षण बिल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने इस बिल का समर्थन इसलिए किया क्योंकि वह महिलाओं की एकता और जागरूकता से डरा हुआ है. उन्होंने कहा, 'मोदी मतलब गारंटी'. प्रधानमंत्री ने जनता से वादा किया कि सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में गरीबों को पक्का मकान दिया जाएगा.

Advertisement
उन्होंने कांग्रेस पर 'गरीबों से नफरत और ओबीसी का अपमान' करने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा, 'हमारा एक ही नेता है- कमल. सभी को बूथ पर जाकर सभी का दिल जीतना है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 'परिवर्तन महासंकल्प रैली' को संबोधित किया. पीएम मोदी एक रोड शो करते हुए मंच पर पहुंचे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री शनिवार दोपहर करीब दो बजे बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दो परिवर्तन यात्राओं के समापन समारोह 'परिवर्तन महासंकल्प रैली' को संबोधित करेंगे. 

Topics mentioned in this article