PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान के 1800 करोड़ रुपये जारी; छत्तीसगढ़ में अन्नदाताओं को मिली 2000 रुपये की सौगात

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की. इसके तहत देशभर के करीब 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में सीधे 18,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई. वहीं छत्तीसगढ़ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम धमतरी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में प्रदेश के 24,70,640 किसानों को कुल 494 करोड़ 12 लाख रुपये का सीधा लाभ मिला.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान के 1800 करोड़ रुपये जारी; छत्तीसगढ़ में अन्नदाताओं को मिली 2000 रुपये की सौगात

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर में ‘दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती शिखर सम्मेलन' को संबोधित किया और पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की. प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की. इसके तहत देशभर के करीब 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में सीधे 18,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई. वहीं छत्तीसगढ़ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम धमतरी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में प्रदेश के 24,70,640 किसानों को कुल 494 करोड़ 12 लाख रुपये का सीधा लाभ मिला. इसके साथ ही प्रदेश के किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी का फायदा भी लगातार मिल रहा है.

11 साल में देश के कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 11 साल में देश के कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है. कृषि निर्यात लगभग दोगुना हो चुका है. सरकार ने किसानों के लिए हर तरह की मदद के दरवाजे खोल दिए हैं, ताकि खेती को आधुनिक बनाया जा सके. उन्होंने भविष्य की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “आने वाले समय में भारत प्राकृतिक खेती का विश्व केंद्र बनेगा. हमारी जैव विविधता नया रूप ले रही है. आज का युवा खेती को आधुनिक और बड़ा अवसर मान रहा है. इससे गांवों की अर्थव्यवस्था को बहुत ताकत मिलेगी."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ समय पहले, हमने इसी मंच से पीएम-किसान सम्मान निधि की किस्त जारी की थी. देश के सभी कोनों में किसानों को 18,000 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए."

उन्होंने प्राकृतिक खेती को अपने दिल के बहुत करीब बताते हुए सम्मेलन के आयोजन और प्रदर्शनी की तारीफ की. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में कई युवा किसानों से उनकी मुलाकात हुई. कोई मैकेनिकल इंजीनियर है, कोई पीएचडी धारक है, तो कोई नासा छोड़कर खेती कर रहा है और दूसरों को प्रशिक्षण दे रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा, “अगर मैं आज इस कार्यक्रम में नहीं आया होता तो जिंदगी में बहुत कुछ मिस कर देता. यहां आकर मैंने बहुत कुछ सीखा है. मैं तमिलनाडु के किसानों के हौसले और बदलाव अपनाने की ताकत को सलाम करता हूं.”

छत्तीसगढ़ के जीपीएम में इतने किसानों को मिला लाभ

जीपीएम जिले के 29,840 किसानों के खातों में आज 5.97 करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में सीधे अंतरित किए गए. यह राशि भारत सरकार की ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त के तहत दी गई है. गत खरीफ वर्ष में छत्तीसगढ़ में 149 लाख मीट्रिक टन रिकार्ड धान खरीदी गई थी. समर्थन मूल्य के अतिरिक्त कृषि उन्नति योजना के माध्यम से अब तक 25.49 लाख किसानों को 29,036 करोड़ रुपये की राशि सीधे दी जा चुकी है. सिर्फ 22 महीनों में छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार के नेतृत्व में किसानों के खातों में सवा लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की गई है.

Advertisement

महासमुंद के इतने अन्नदाताओं को सौगात

हासमुंद जिले में जिले के 1 लाख 26 हजार 234 किसानो के खाते में प्रधानमंत्री नें 25 करोड़ 25 लाख रुपये मिले. किसानो के मोबाइल में जैसे ही 2000 रुपये सम्मान निधि के आने का मैसेज आया किसानो के चेहरे खिल गये. कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज किसानों के खाते में किसान सम्मान का 21 वां किस्त जारी किया है. किसानों को कृषि कार्य के समय खाद, बीज आदि के लिए साहूकारों के आगे हाथ न फैलाना पड़े, इसलिए सरकार किसानों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर दो हजार रुपये देती है. किसानों का कहना है कि ये राशि हमें उस समय मिलती है, जब हमें कृषि कार्य के लिए काफी आवश्यकता पड़ती है. अभी धान कटाई व रबी फसल के लिए खाद व बीज की आवश्यकता थी और सरकार ने 21 वीं किस्त जारी कर दी.

यह भी पढ़ें : PM Kisan 21st Installment: कोयंबटूर से अन्नदाताओं को सौगात; पीएम मोदी के हाथों 9 करोड़ किसानों 2-2 हजार रुपये

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में डाबर समेत इन कंपनियों के सैंपल हुए फेल; 7 अमानक दवाओं पर लगा बैन, देखिए लिस्ट

यह भी पढ़ें : ICC U19 Men's Cricket World Cup: अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के कार्यक्रम का ऐलान, जानिए पूरा शेड्यूल

Advertisement

यह भी पढ़ें : Indore Crime: इंटरनेशनल नशे का नेटवर्क; नारकोटिक्स विंग ने विदेशी युवती को कोकीन के साथ पकड़ा