PM Awas Yojana: गरियाबंद कलेक्टर मीटिंग में पीएम आवास में ढिलाई पर गरजा प्रशासन, 11 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी

Gariaband Collector Meeting: पीएम आवास योजना में ढिलाई को लेकर मीटिंग में गरियाबंद कलेक्टर सख्त नजर आए. उन्होंने 11 पंचायतों को नोटिस जारी कर दिया है. आइए आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gariaband Collector Meeting: कलेक्टर उइके ने पंचायतों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

PM Awas Yojana in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद (Gariaband) जिला पंचायत सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित बैठक किसी सामान्य मीटिंग जैसी नहीं थी. जब कलेक्टर बी.एस. उइके प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) की समीक्षा करने बैठे, तो हवा में सन्नाटा था और सभी के चेहरे पर शिकन थी. लेकिन, जैसे ही योजना में लापरवाही का लेखा-जोखा सामने आया, कलेक्टर उइके के तेवर सख्त हो गए. बैठक के दौरान ही उन्होंने 11 ग्राम पंचायत सचिवों को मौके पर ही कारण बताओ नोटिस थमा दिए. वजह साफ थी, पीएम आवास के नाम पर ढिलाई, उदासीनता और कामचोरी...

गरियाबंद जिला कलेक्टर ने दांतबाय कला, कोसमबुड़ा, गुजरा, खरता, हाथबाय, बरबाहरा, मौहाभांठा, बेगरपाला, लोहारी, मरदाकला और खरहरी जैसे गांवों को पीएम आवास योजना में ढिलाई को लेकर नोटिस दिया है.

काम में तेजी के दिए निर्देश

कलेक्टर उइके ने दो टूक कहा कि पीएम आवास योजना कोई औपचारिकता नहीं, यह गरीबों की जिंदगी बदलने वाली योजना है. इसमें लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन आवास कार्यों का काम शुरू नहीं किया गया है, उन्हें जल्द शुरू करने और प्रगतिरत कार्यों को रफ्तार देने के निर्देश भी दिए. कलेक्टर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर जिओ टैगिंग, इंस्टॉलमेंट या सर्वे के नाम पर अवैध लेन-देन की कोई शिकायत मिली, तो संबंधितों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Muslims Marriage: देवास के मुस्लिम युवाओं ने रचा इतिहास, यहां एक रुपये में हुई 35 जोड़ों की शादी

Advertisement

पीएम जनमन योजना की भी समीक्षा

बैठक में पीएम जनमन योजना की भी समीक्षा हुई. अपर कलेक्टर नवीन भगत ने बताया कि कमार समुदाय को लाभ पहुंचाने के लिए 911 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 295 का काम पूरा हो चुका हैं. इसको लेकर कलेक्टर उइके ने अधिकारियों की प्रशंसा भी की.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Murder Case: खेत में मक्का तोड़ रही थी 11वीं की छात्रा, पड़ोसी पहुंचा और चाकू घोंप कर दी हत्या