शर्मनाक: स्कूलों की दुर्दशा, यहां गिर रहा प्लास्टर और टपक रहा पानी, तिरपाल तानकर चला रहे काम

Government School: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्कूलों का हाल बेहाल है, जिले की शासकीय कन्या शाला स्कूल में भवन से पानी टपक रहा है. छत से प्लास्टर गिर रहा है. बारिश के दिनों में मजबूरी में यहां तिरपाल तानकर काम चलाया जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शर्मनाक: स्कूलों की दुर्दशा, यहां गिर रहा प्लास्टर और टपक रहा पानी, त्रिपाल तानकर चला रहे काम.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से महज 65 किलोमीटर की दूरी पर नगरी के शासकीय कन्या शाला स्कूल मे तकरीबन 25 से 30 वर्ष पहले  शासकीय स्कूल भवन का निर्माण किया गया था. जो अब जर्जर भवन में तब्दील हो चुका है. जर्जर स्कूल भवन के छत से प्लास्टर गिर रहा है और बच्चे क्लासरूम में बैठकर पढ़ाई भी कर रहे हैं.

ऐसे चला रहे काम

लगातार बारिश की वजह से छत से पानी भी गिर रहा है. स्कूल स्टाफ स्कूल के क्लास रूम के साथ ही स्टाफ रूम के छत के ऊपर तिरपाल लगाकर कक्षाएं लगा रहे हैं. लगातार नगरी क्षेत्र में तेज  बारिश हो रही है.जिसकी वजह से स्कूल भवन के छत से पानी टपक रहा है..और सीलिंग उखड़ रहा है. छत से पूरा छड़ बाहर दिखाई दे रहा है. 

जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी

वहीं, छात्र छात्राएं जान जोखिम मे डालकर क्लासरूम में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. लिहाजा स्कूली बच्चे यानी देश के भविष्य खतरे के बीच पढ़ाई करने को मजबूर है. लगातार स्कूल के जर्जर भवन को लेकर स्कूल प्रभारी प्राचार्य और छात्र-छात्राओं ने शिक्षा विभाग को इसकी कई बार शिकायत की है. लेकिन अब तक इसका निराकरण नहीं हो पाया है. कुछ दिन पूर्व भी जर्जर स्कूल के गेट में एक बच्ची के  दब जाने से मौत हुई थी. लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे हुए. अंजान बने बैठा हुआ है. 

ये भी पढ़े- Mahakal Temple : प्रजा का हाल जानने निकले बाबा महाकाल,पुलिस बल ने दी सलामी तो झूम उठे भक्त.

Advertisement

कुछ कहने से बचते रहे अधिकारी

वहीं, जब इस पूरे मामले पर जिले के शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कहेने से इनकार कर दिया. वहीं, स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने बताया कि जब वह क्लासरूम में बैठकर पढ़ाई करते हैं. वहीं, छात्र-छात्राओं ने  प्रशासन से जल्द जर्जर स्कूल भवन की मरम्मत करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-बांग्लादेश में अशांति से ग्वालियर-चंबल का ये उद्योग हुआ चौपट, 20 हजार लोगों के रोजी-रोटी पर संकट