Phase 3 Voting: CM साय, डिप्टी सीएम साव समेत छत्तीसगढ़ के इन बड़े दिग्गजों ने किया मतदान

Third Phase Voting: लोकसभा के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेताओं ने अपने मत का इस्तेमाल करते हुए बूथ पहुंचकर वोट डाला...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छत्तीसगढ़ में दिग्गजों ने किया मतदान

Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण के मतदान के साथ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) के वोटिंग की प्रक्रिया खत्म हो जाएगा. 11 लोकसभा सीटों पर किसकी जीत होगी, इसका फैसला अब सीधा 4 जून को होगा.. तीसरे चरण में प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया सम्पन्न हुई. इस बीच प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने भी वोटिंग की. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) वोट देते नजर आए, तो दुसरी तरफ डिप्टी सीएम साव (Arun Sao) भी मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे. आम लोगों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह नजर आया..

सहपरिवार मतदान केंद्र पहुंचे विष्णुदेव साय

प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय सुबह 12 बजे से पहले ही मतदान करने पहुंचे. जशपुर के शासकीय प्राथमिक शाला, बगीया में मतदान केंद्र -49 पर सीएम साय सपरिवार पहुंचे, जहां उनके साथ परिवार के सभी लोगों ने वोट डालें. इसके बाद सीएम ने आम लोगों से मतदान करने की अपील भी की..

Advertisement

श्रम मंत्री पहुंचे मतदान करने

छत्तीसगढ़ के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा विधानसभा अंतर्गत चारपारा कोहड़िया स्थित आत्मानंद स्कूल चारपारा मतदान केंद्र क्रमांक-76 में अपने परिवार के साथ पहुंच वोट दिया. वोट देने के बाद मंत्री देवांगन ने सभी मतदाताओं से विनम्र अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने मत का शत प्रतिशत सदुपयोग कर सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध भारत की नींव रखें..

Advertisement

चिंतामणि महाराज ने किया मतदान

सरगुजा लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने अपने निज निवास से श्रीकोट मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. मतदान से पहले चिंतामणि महाराज अपनी धर्मपत्नी के साथ अपने निवास से कुछ दूरी पर स्थित अपने कुलदेवी महाकाली मंदिर पहुंचकर पहले विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर चुनाव में विजय होने की कामना की. फिर धर्मपत्नी के साथ स्कूटी में मतदान केंद्र पहुंचकर लोगों की लंबी लाइन पर खड़े होकर मतदान किया.

Advertisement

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने दिया वोट

छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने अम्बिकापुर के कन्या महाविद्यालय में मतदान किया. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अत्यंत आवश्यक है. यह सौभाग्य है कि हम इस देश की लोकतंत्र में सरकार चुन रहे हैं..

ये भी पढ़ें :- मध्य प्रदेश की इस सीट पर अनोखी परंपरा: वोटिंग से पहले एक साथ बैठे प्रत्याशी, दिखी खूबसूरत तस्वीर

डिप्टी सीएम साव सपरिवार पहुंचे मतदान केंद्र

प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव सपरिवार मतदान करने पहुंचे. शेफर्ड स्कूल, मंगला चौक मतदान केंद्र में किया मतदान. इसके बाद उन्होंने बीजेपी की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की 11 सीटों में बीजेपी की जीत होने वाली है.

ये भी पढ़ें :- Elections 2024 Phase 3: "घर से निकलें, वोट करें", PM मोदी-शाह समेत इन दिग्गजों ने की मतदाताओं से खास अपील

Topics mentioned in this article