नेताओं और डॉक्टरों की लड़ाई में पिस रहे हैं मरीज, गरियाबंद के सभी 26 ब्लॉक स्वास्थ्य सेंटर में लटका ताला

Gariaband News: दरअसल बीती रात भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने अपने परिजन को लेकर उपचार कराने देवभोग अस्पताल पहुचें थे. योगीराज ने डॉक्टर से इसीजी कराने की मांग रख दी. बात ही बात में बात बढ़ गई.

Advertisement
Read Time: 3 mins
Gariaband News: डॉक्टरों ने बीएमओ का स्टंट बताया

Chhattisgarh: गरियाबंद के देवभोग में नेता और डॉक्टर की लड़ाई के बीच मरीज पिसते दिखाई दे रहे हैं. यहां डॉक्टर और स्वास्थ्य अमला ने भाजयुमो जिला अध्यक्ष पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर ब्लॉक की सभी स्वास्थ्य सेवाए ठप्प कर दी हैं. हालांकि इस मामले में देवभोग पुलिस ने भाजयुमो नेता पर डॉक्टरों से दुर्व्यवहार का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन जिद्द में अड़े डॉक्टरों ने अभी सेवा बहाल नहीं की है.

भाजयुमो जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग

देवभोग ब्लॉक के सारे स्वास्थ्य अमला देवभोग थाने में इक्ट्ठा होकर भाजयुमो जिला अध्यक्ष की गिरफ्तारी और अपनी सुरक्षा की गारंटी की मांग कर रहे हैं. ब्लॉक के सभी 26 स्वास्थ्य सेंटर में ताला लगा हुआ है. शनिवार की सुबह स्वास्थय अमला थाने पहुंचा तो देवभोग पुलिस ने भाजयुमो जिला अध्यक्ष योगीराज माखन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी.

बीजेपी नेता अपने परिजनों के इलाज के लिए पहुंचे थे

दरअसल बीती रात भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने अपने परिजन को लेकर उपचार कराने देवभोग अस्पताल पहुचें थे. योगीराज ने डॉक्टर से इसीजी कराने की मांग रख दी. बात ही बात में बात बढ़ गई. आपस में बहसबाजी होती रही. अस्पताल का पूरा अमला यहां पंहुचा हुआ था. विवाद बढ़ा तो दोनो पक्ष अपनी अपनी बातों को लेकर रात को थाने पहुंच गए. डॉक्टर और अन्य स्टाफ ने योगिराज पर बीती रात के अलावा आए दिन इसी तरह दुर्व्यवाहर करने का आरोप लगाया है. अब महिला स्टाफ भी अपनी आप बीती को लेकर सामने आ गईं.

तबादला रोकने का बताया स्टंट

हालांकि योगिराज ने इसे तबादला रोकने के लए बीमओ का निजी स्टंट बताया है. इधर नेता और डॉक्टर की लड़ाई में मरीज पिसते हुए नजर आ रहे हैं. भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर मरीज को भगवान भरोसे छोड़ थाने में डटे हुए हैं. ब्लॉक के सभी 26 स्वास्थ्य केंद्रों में ताला लटका दिया गया है. आइपीडी में भर्ती मरीजों को भी बाहर प्रांगण में निकाल दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Madhya Pradesh News: ये कैसी लापरवाही दिखाई MP पुलिस ने, एक महीने पहले मृत सहायक उपनिरीक्षक को बना दिया उपनिरीक्षक...

ये भी पढ़ें MP News: शिवपुरी में दबंगों का आतंक, अवैध कब्जा छुड़ाने गई राजस्व टीम को बंदूक की नोक पर बनाया बंधक

Advertisement
Topics mentioned in this article