CG Breaking News : वीआईपी रोड में बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से रायपुर में बड़ा हादसा हुआ है. करीब 10 मजदूरों के घायल होने की खबर है, जबकि दो मजदूरों की मौत हो गई है. मृतक का नाम राम दास और रहमत ख़ान है. वहीं, कुछ मजदूर मलबे में दबे हो सकते हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. ग्रैंड इंपिरिया होटल के पास की घटना है. मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
आठवीं मंजिल में चल रहा था ढलाई का काम
बता दें, शनिवार को हादसे के वक्त आठवीं मंजिल पर ढलाई का काम चल रहा था, जहां अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन इमारत की ऊपरी मंजिल का हिस्सा गिर गया. जैसे ही इमारत का हिस्सा गिरा, मजदूरों के बीच चीख-पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोग इसकी सूचना प्रशासन को दी. तुरंत मदद करने में जुट गए.
ये भी- 43 लाख का इनाम, 100 से ज्यादा जवानों की हत्या... क्या है सरेंडर करने वाले 9 नक्सलियों की कहानी?
जानें हादसे में क्या बोले-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि यह घटना वीआईपी रोड पर विशाल नगर इलाके में हुई, जहां एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इमारत की सातवीं और दसवीं मंजिल के बीच स्लैब डाला जा रहा था कि तभी निर्माण कार्य के लिए बनाया गया ढांचा टूट गया.अधिकारी ने बताया कि मलबे में फंसे आठ मजदूरों को बाहर निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया.उन्होंने बताया कि घायलों में से दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.पुलिस ने पहले बताया था कि घटना में 10 लोग घायल हुए हैं.पुलिस के मुताबिक, निर्माण सामग्री को घटनास्थल से हटाया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई मजदूर अब भी फंसा हुआ है या नहीं.
ये भी- ग्रामीणों से पिट गए वन्यकर्मी, सरकारी गाड़ियों में भी की तोड़फोड़, 45 लोगों पर केस दर्ज