सावधान! तोता पालने वाले हो जाएं सावधान, बंद पिंजरे में पाया गया, तो हो सकती है ऐसी कार्रवाई

Bilaspur News: जिला वन विभाग ने खास आदेश जारी किया है. अब घर में तोता पालने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घर पर तोता पालने पर हो सकती है आपको जेल

Parrot at Home: अगर आप तोता पालने के शौकीन हैं, तो थोड़ा सावधान हो जाएं... छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में तोता (Parrot) पालने वालों के लिए बुरी खबर है. वन विभाग (Forest Department) ने तोता पालने वालों को सख़्त निर्देश दिया है. किसी के घर में बंद पिंजरे में तोता पाए जाने पर उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है. आपके पास सिर्फ सात दिन का समय है. इन सात दिनों में आप अपने तोते को कानन पेंडारी में जमा कर सकते हैं. और अगर आपने ऐसा नहीं किया, तो वन विभाग की टीम आपके ऊपर कार्रवाई कर सकती है. 

पक्षियों को लेकर आया निर्देश

वन विभाग, बिलासपुर के द्वारा जारी निर्देश केवल तोते तक सीमित नहीं है. अगर आपके पास किसी और प्रकार का पक्षी भी है, तो उसे लेकर भी आपको वन विभाग से संपर्क करना पड़ेगा. ये सुनिश्चित करना होगा कि जो पक्षी आपने अपने पास रखा है, वह वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की अधिसूचना में शामिल है या नहीं. अगर शामिल है, तो उसे भी कानन पेंडारी में सौंपना होगा. नहीं तो आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- ये क्या! फिर चोरी हो गया अरपा नदी के उद्गम स्थल का साइन बोर्ड, पहले भी हो चुकी थी ऐसी घटना

Advertisement

क्या कहता है वन्य जीव संरक्षण अधिनियम

बिलासपुर के डीएफओ ने इस संबंध में एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत तोता और अन्य अनुसूचित पक्षियों को कैद में रखना अपराध माना गया है और इसमें कारावास और जुर्माने का प्रावधान है. इसीलिए अगर आपके पास ऐसे कोई पक्षी हैं, तो उन्हें सात दिन के भीतर कानन पेंडारी, बिलासपुर में जमा कराना अनिवार्य है. अगर आपको कोई जानकारी चाहिए या कोई सवाल है, तो आप कानन पेंडारी के रेंजर से मोबाइल नंबर 8965826579 पर संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- बाह रे Engineering! थोड़ी सी हुई तेज बारिश तो बह गई ये सड़क, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा

Topics mentioned in this article