पद्मश्री वैद्यनाथ सहित 6 लोगों को नक्सलियों ने दी जान से मारने की धमकी,लिखा- BJP के दलालों को मार भगाओ, जांच शुरू 

CG Naxal News: पद्मश्री वैद्यनाथ सहित 6 लोगों को नक्सलियों ने एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही पर्चा फेंक  BJP के नेताओं को भी मार भगाने की बात लिखी है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Naxalites News:  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर है. पद्मश्री वैद्यनाथ हेमचंद मांझी सहित 6 लोगों को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है. नक्सलियों ने इससे संबंधित एक पर्चा भी फेंका है. इस पर्चे में पंचायत चुनाव का विरोध करते हुए नक्सलियों ने ये भी लिखा है कि BJP के दलालों को मार भगाओ...  इसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इधर नारायणपुर जिले की पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. 

ये है मामला

दरअसल प्रदेश के धुर नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अंदरुनी इलाकों में कई सालों पारंपरिक चिकित्सा पद्धति से  हेमचंद मांझी इलाज करते थे. ये इलाके में बस्तर के वैद्यनाथ के रुप में पहचाने जाने लगे. सेवा के कामों से जुड़े होने के कारण इन्हें पद्मश्री सम्मान से पुरस्कृत किया गया था. इस सम्मान के मिलने के बाद उन पर दलाली का आरोप लगाते हुए नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी पहले भी दी थी. उनके रिश्तेदारों को भी नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था. नक्सलियों के आरोपों का मांझी ने खंडन भी किया था और उन्होंने पद्मश्री वापस लौटाने का निर्णय किया था. अब एक बार फिर से नक्सलियों का धमकी भरा पर्चा मिलने के दहशत का माहौल है. 

लगाए ये आरोप 

दरअसल नक्सलियों ने पर्चा जारी कर कहा है कि ये पुलिस कैंप और माइंस का समर्थन करते हैं. सागर साहू जैसी मौत की सजा दी जाए. नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने धौड़ाई के पास ये पर्चा फेंका है. जिसमें लिखा है कि आमदई निको कंपनी की मदद करने वाले दलालों को मौत की सजा दो. वैद्यनाथ हेमचंद मांझी, सरपंच हरिराम मांझी, नारायण नाग, तिलक बेलसरिया, परिवहन संघ अध्यक्ष शरद और  रामेश्वर बघेल का नाम लिखा है.

इस संबंध में नारायणपुर जिले के एसपी प्रभात कुमार ने NDTV को बताया कि एक पर्चा मिला है इसके वैलिडिटी की जांच कर रहे हैं. उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

एसपी ने ये भी कहा कि इसके अलावा वो जहां भी जाते हैं उनके लिए आरओपी भी लगती है. बड़ी संख्या में उनकी सुरक्षा के लिए जवानों को रखा जाता है. डीआरजी जवानों को भी साथ भेजा जाता है. एसपी ने कहा कि चुनावों को लेकर भी पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें 

चुनाव का भी विरोध  

इधर नक्सलियों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का भी विरोध किया है. पर्चे में लिखा है कि भाजपा के दलालों को मार भगाओ. अब क्षेत्र के नेताओं में भी दहशत का माहौल बन गया है. दरअसल चुनावों के पहले नक्सली बस्तर के अलग-अलग इलाकों में भाजपा के नेताओं की हत्या कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें निकाय चुनाव: प्रत्याशियों की लिस्ट आज जारी कर सकती है BJP, प्रदेश महामंत्री ने बताई ये बात 

ये भी पढ़ें नक्सलियों के शवों में विस्फोटक की आशंका, पहली बार पोस्टमार्टम से पहले हो रहा है X RAY

ये भी पढ़ें जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम? हर वक्त AK-47 और SLR से लैस, सुरक्षा में तैनात रहते थे 10 गार्ड

Advertisement

Topics mentioned in this article